० गैस गोदाम में भी जुट रहे ग्राहक, नहीं रख रहे दूरी का ख्याल
गंडई पंडरिया(दावा)। स्थानीय बैंकों द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है। बैंक खुलने से पहले ही बैंक के गेट पर ग्राहकों की भीड़ लग जाती है। जब बैंक खुलता है तो फिर बैंककर्मी अंदर से गेट बंदकर एक-एक कर ग्राहकों को अंदर ले जाकर जमा-निकासी कराते हैं। जबकि गेट के बाहर ग्राहकों की रुपए निकासी के लिए भीड़ लगी रहती है।
यही हाल गैस गोदाम/ऑफिस का भी है। गैस गोदाम पर भी ग्राहकों को गैस टंकी रिफलिंग कराने को लेकर भीड़ लगी रहती है। दुर्ग रोड पर स्थित इस गैस गोदाम में काउंटर पर ग्राहक की लंबी होड लगी रहती है। इसी तरह सहकारी समितियों का भी यही हाल है। यहां भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जाता है। सोमवार को गंडई टिकरीपारा स्थित शासकीय उचित मूल्य की दूकान (सोसायटी) पहुंचे। नायब तहसीलदार ने सोसायटी संचालक को निर्देश दिया कि भीड़ नहीं लगे, इसके लिए आवश्यक प्रबंध किए जाएं। सोसायटी के आगे गोला बनाने को कहा, ताकि ग्राहक अलग-अलग डिस्टेंस बनाकर रहें। वही गैस गोदाम मे पुलिस प्रशासन द्वारा मौके पर जाकर ग्राहकों को समझाईस दिया गया कि सोशल डिस्टेंस का पालन क्यों जरूरी है। पुलिस की फटकार लगाते ही लोग पालन तो किया लेकिन पुलिस की वापसी होते ही ग्राहकों की फिर से भीड़ लग गई।इस ओर उचित कार्यवाही जरूरी है।