०० राजस्व अधिकारी आरोपो के घेरे में
अंबागढ़ चौकी(दावा)। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने केन्द्र व राज्य शासन द्वारा जारी किया गया लाकडाउन वनांचल के कुछ व्यापारियो के लिए मुनाफाखोरी एवं कमाई का जरिया बन गया है। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में किराना, फल, सब्जी तथा खाद्य सामग्री का धंधा करने वाले व्यापारी लाकडाउन में ग्राहको से शासन द्वारा दिए गए निर्धारित सूची के विपरित मनमाने दाम पर सामान बेचकर न केवल अतिरक्ति वसूली एवं मनमानी कर रहे है बल्कि लोगो की मजबूरियो का बेजा लाभ उठा रहे है।
अंबागढ़ चैकी ब्लाक में 21 मार्च से लाकडाउन है। और प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 21 दिन के लाकडाउन के बाद से ही वनांचल में किराना, फल, सब्जी व्यापारियो ने लाकडाउन का फायदा उठाते हुए ग्राहको से लूटपाट ‘ाुरू कर दी है। 23 मार्च से हर दिन यंहा पर ‘ाासन द्वारा तय किए गए मूल्य से कही अधिक दाम पर किराना, फल एवं सब्जी बेची जा रही है। निरंतर शिकायतो के बाद भी न तो व्यापारियो द्वारा की जा रही मनमानी रूक पाई है और न ही इस दिशा में प्रशासन द्वारा अब तक कोई सख्त कार्रवाई की गई है जिससे आरोपियो के हौेसले बुलंद है।
०० कार्रवाई से पहले ही आरोपियों को कर दिया जाता है अलर्ट
वनांचल में जिन व्यापारियो के खिलाफ स्थानीय नागरिकों द्वारा शिकायते की जाती है, उन पर कार्रवाई से पहले ही प्रशासन के भेदिए आरोपियो को अलर्ट कर दे रहे है। जिससे इन दुकानदारो के खिलाफ कार्रवाई नही हो पा रही है। नगर के मीडिया कर्मी जावेद खान, अभिषेक त्रिपाठी ने बताया की उन्होने जिनकी शिकायत राजस्व अधिकारी से की उन आरोपियो के पास यह बता दी जाती है की आपकी शिकायत अमुख वयक्ति द्वारा की गई है आप उनसे मिलकर मामला सुलझा लीजिए। इससे स्थानीय नागरिको में प्रशासन के प्रति काफी आका्रेश है। अब नागरिक भी संबध खराब होने के भय से शिकायत करने से परहेज कर रहे हैं।
०० लाकडाउन का नही हो रहा है कडाई से पालन
लाकडाउन में किराना, फल, सब्जी, दूध, दवा एवं कृषी सहित आवश्यक वस्तुओ से जुडी दुकानो को ही जिला प्रशासन द्वारा दिए गए छूट के समय में ही दुकान खोलना है लेकिन अब भी नगर एवं क्षेत्र में चुपके चुपके एैसे दुकानो के शटर खोले जा रहे है। जिन्हे प्रशासन की आरे से छूट नही मिली है। इससे भी व्यापारियो में अनबन एवं आरोप प्रत्यारोप ‘ाुरू हो गया है। किराना के कुछ कई एैसे भी दुकानदार है जो छूट का लाभ उठाते दोपहर 12 बजे के बाद भी दुकान खुला रखते है।
वनांचल में राजस्व विभाग के स्थानीय अधिकारियो की कार्यशैली को लेकर काफी नाराजगी है। मीडिया कर्मियो ने खुलासा किया की प्रशासन के स्थानीय अधिकारी प्रतिदिन जारी की जाने वाली किराना, फल, एवं सब्जी के दामो को व्यपारियो द्वारा दी गई सूची को ही सीधे फाइनल कर रहे है। जबकि व्यापारियो द्वारा दी गई सूची में कई सामानो के मूल्यो को जानबुझकर बढा कर दर्शाया जा रहा है। आरोप तो यह भी है की राजस्व विभाग के कुछ अधिकारी व्यपारियो की शिकायत मिलने पर उन्हे पहले से यह सूचना दे दे रहे है की अमुक वयक्ति ने आपके दुकान के संदर्भ में शिकायत की है।
०० वर्सन
हमे जहां से भी शिकायतें मिल रही है, हम कार्रवाई कर रहे है। राजस्व अधिकारियो से जुडी शिकायतों पर उन्होने कहा की हम जांच करेंगे। -श्रीमती मधु हर्ष तहसीलदार