Home छत्तीसगढ़ विधायक छन्नी साहू के जन्मदिवस पर कार्यकर्ताओं की पहल

विधायक छन्नी साहू के जन्मदिवस पर कार्यकर्ताओं की पहल

61
0
मजदूरों एवं गरीबो को बांटी गई खाद्य सामग्री

अंबागढ़ चौकी(दावा)। खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू के जन्म दिवस के अवसर पर आज विधायक समर्थक स्थानीय पार्षद एवं पार्टी कार्यकर्ताओ ने लाकडाउन में फंसे अन्य प्रांतो के मजदूरो तथा क्षेत्र के निर्धनो व जरूरतमंदो को नि‘:शुल्क मास्क, साबुन एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया।
छग महाराष्ट्र सीमा पर स्थित विकासखंण्ड के ग्राम टाटेकसा, कोरचाटोला, मंडावीटोला, चिल्हाटी, मक्के एवं चैकी में फंसे दीगर राज्यो के मजदूरो एवं क्षेत्र के जरूरतमंदो को आज विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू के समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने खाद्य सामग्री का वितरण किया। इस दौरान लोगो को कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं इस महामरी के प्रति जागरूक करने के लिए उन्हे मास्क एवं साबुन भी नि:शुल्क दिया गया। इस अवसर कार्यकर्ताओ ने विधायक श्रीमती छन्नी साहू के स्वस्थ जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, अवधेश त्रिपाठी, रमेश त्रिपाठी, पार्षद मनीष बंसोड, अविनाश कोमरे, ‘ांकर निषाद, मुकेश सिन्हा, गोलू खान, अफसान खान, मोनू खान, छगन बंजारे, अनिल महोबिया, प्रमोद ठलाल, महेश निषाद, योगेन्द्र मिश्रा, सतीष ‘ार्मा, बंटी बोरकर, आकाश कसार, वैभव परिहार, छोटेलाल कटेंगा, एवं बडी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए अपने जीवन को दांव पर लगाकर 24 घंटे में सेवाए दे रहे पुलिस, स्वास्थ्य एवं नगर के स्वचछता दीदियो को विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू के जन्म दिवस के अवसर पर उनके समर्थको ने खीर पुडी, फल एवं खिलाई। इस दौरान विधायक श्रीमती साहू ने कोरोना वायरस के सं्रकमण से बचाने के लिए जुटे, प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य तथा स्वच्छता दीदियो के कार्यो एवं उनक ेयोगदान की सराहना करते हुए कहा की संकट के समय दिया गया, उनका योगदान इस क्षेत्र के जनमानस के लिए सदैव स्मरणीय रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here