00 सोमनपुरी की घटना, आरोपी पकड़ाया
खैरागढ़/बाज़ार अतरिया(दावा)। ग्राम पंचायत सोनपुरी में 21 वर्षीय महिला की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा. आरोपी गांव का ही निवासी 20 वर्षीय रामचन्द्र उर्फ मुन्ना यादव पिता अंजोरी यादव है.
पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ करने पर बताया गया कि वह मृतिका पिंकी यादव के साथ दुष्कर्म किया जिसके बाद मृतिका ने इस घटना को घर वालों को बताने की बात कही, तब आरोपी रामचन्द्र ने कुल्हाड़ी से उसके सिर पर हमला किया उसके बाद महिला का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. मामला कुछ इस प्रकार है कि ग्राम पंचायत सोनपुरी निवासी पिंकी यादव पति उदय राम यादव उम्र 21 वर्ष अपने घर से तकरीबन 4 बजे लकड़ी लाने के नाम से घर से निकली थी और देर शाम तक घर नहीं पहुंची थी. उसके बाद परिजनों द्वारा महिला को पूरे गांव सहित क्षेत्र में ढ़ूंढने पर वह सोनपुरी-भिमपुरी सीमा पर मानिक वर्मा के एक खेत में उस महिला का शव पाया गया जिसके बाद तुरंत 112 को मामले की सूचना दी गई थी. सूचना मिलते ही छुईखदान थाना प्रभारी सहित उनकी टीम घटना स्थल पहुंची थी और मामले मेें पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया था और मामले में अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर इसकी विवेचना की जा रही थी पर पुलिस विभाग ने तत्परता दिखाते हुये घटना के तीसरे दिन ही आरोपी को ढूंढ निकाला. आरोपी को न्यायालय में पेश कर सलोनी उपजेल भेज दिया गया है.