जोंधरा (दावा)। कोरोना वायरस इस समय वैश्चिक महामारी के रूप में हमारे सामने है। भारत में भी प्रतिदिन इस वायरस के चलते रोजाना कई लोग चपेट में आ रहे है। अब तक देश में लगभग ५००० लोग इससे संक्रमित हो चुके है, पर पूरे देश में छत्तीसगढ़ की स्थिति करोना को लेकर है वाह निश्चय ही काबिले तारीफ है। इसका पूरा श्रेय राज्य के मुखिया भूपेश बघेल को जाता है, जिन्होंने समय से पूर्व ही राज्य में लॉकडाऊन कर अपनी प्रजा को सुरक्षित करा दिया। उनके द्वारा लगातार इलाज कर रहे डॉक्टरों को प्रोत्साहन और मोबाईल फोन के माध्यम से आम जनता को बात कर उनका हौसला आफजाई करते रहे, वहीं कलयुग के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों को भी मै सलाम करता हूं, जिन्होनें अपनी और अपने परिवार कीे भी चिंता किये बिना मरीजों का इलाज करते रहे। आज उनकी मानवता रूपी समर्पण भावना के कारण हम छत्तीसगढ़ में कोरोना की जंग जीत पाये हैं। निश्चय ही विज्ञान, विज्ञान है और वैज्ञानिक पद्धति ही वैज्ञानिक पद्धति है। वहीं एक ओर पुलिस विभाग का वर्ग है, जिन्होंने शासन के द्वारा जारी आदेश को जनता को पालन कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और दिन-रात एक कर अपनी पूरी ताकत इस कोरोना वायरस की लड़ाई में समर्पित कर दी। उक्ताशय के विचार छुरिया विकासखंड के आश्रित ग्राम पंचायत बरबसपुर के सरपंच रूपेश कुमार साहू एवं उनकी टीम, जिसमें उपसरपंच राही बाई, सचिव समस्त पंचगण एवं गोपाल प्रसाद, नरेश कुमार यादव, वीणा बाई, जोहतरीन बाई, जामुन बाई, हेमराम, गोपीलाल, चिखली बाई, रत्नाबाई, भागिन बाई, सुरेखा बाई, झुमुकलाल आदि ने व्यक्त की है।