- राहत शिविर का लिया जायजा
खैरागढ़ (दावा)। बुधवार को कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने खैरागढ़ पहुंचकर राहत कार्यों का जायजा लिया. कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य सबसे पहले सांस्कृतिक भवन के राहत शिविर में पहुंचे जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और यहां लॉकडाउन में फंसे हुये जरूरतमंदों से चर्चा की और उनका कुशलक्षेम पूछा।
इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से क्वारेंटाईन हुये लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण की भी जानकारी ली और जिन लोगों के क्वारेंटाईन की समय सीमा समाप्त हो गई है उन्हें वापस उनके निवास तक सकुशल भेजने के निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने एसडीएम निष्ठा पांडेय तिवारी, डिप्टी कलेक्टर राहुल रजक सहित अधिकारियों से चर्चा की. राहत शिविर की कमान संभाल रहे सकल जैन श्रीसंघ के सेवाभावियों की प्रशंसा करते हुये उन्होंने कहा कि पूरे जिले में अब तक शासन और प्रशासन की मदद के लिये जिस तरह से समाजसेवी संस्थाएं सामने आयी है वह एक मिशाल पेश कर रही हैं. इसके बाद कलेक्टर ने गातापार जंगल के राहत शिविर पहुंचकर भी यहां रूके लोगों से बात की और शिविर का मुआयना किया. जनप्रतिनिधियों सहित जरूरतमंदों से बात की और विश्वास जताया कि इन विपरीत परिस्थितियों में सभी मिल-जुलकर कोरोना संकट से उबर पायेंगे. लौटते हुये श्री मौर्य ने जैन समाज के बाफना भवन पहुंचकर राहत सामग्रियों का भी निरीक्षण किया और समाजसेवियों तथा जनप्रतिनिधियों से चर्चा की.
यहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुये बताया कि दानदाताओं के दान से ही अब तक राजनांदगांव जिले में व्यवस्थाओं का संचालन किया जा रहा है जिसमें सभी वर्गों का बराबरी से सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे जिले भर में राहत कार्यों को लेकर बहुत अच् छा कार्य हो रहा है. उन्होंने खैरागढ़ में समाजसेवियों के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे ही हम संकट से उबर सकते हैं. एक प्रश्र के उत्तर में उन्होंने बताया कि राजनांदगांव जिले से तकरीबन साढे दस हजार मजदूर अन्य प्रदेशों में फंसे हुये हैं जिन तक भी राहत पहुंचाई जा रही है और वहां के डीएम से भी लगातार चर्चा की जा रही है. लॉकडाउन के खोले जाने को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, यह निर्णय सरकार करेगी. इस दौरान कलेक्टर श्री मौर्य के साथ एसडीएम निष्ठा पांडेय तिवारी, डिप्टी कलेक्टर राहुल रजक, एसडीओपी जीसी पति, सीईओ रोशनी भगत टोप्पो, सीएमओ पूजा पिल् ले, तहसीलदार आनंद बंजारे, बीएमओ डॉ.विवेक बिसेन, नायब तहसीलदार हुलेश्वरनाथ खूंटे व मनीषा देवांगन, टीआई लक्ष्मण केंवट, बीईओ महेश भुआर्य, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, सकल जैन श्रीसंघ के कमलेश गिडिय़ा, नरेन्द्र बोथरा, स्वरूपचंद चौरडिय़ा, महावीर जैन, अजय जैन, वीरेन्द्र जैन, समाजसेवी विकेश गुप्ता, सुनील चौरडिय़ा, अनुराग तुरे, डॉ.अरूण भारद्वाज, आशीष छाजेड़ सहित सेवाभावी मौजूद थे.