राजनांदगांव(दावा)। एएसपी श्रीमती सुरेशा चौबे एवं महिला रक्षा टीम, थाना प्रभारी बसंतपुर राजेश साहू एवं पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा विगत 10 दिनों से लगातार कोरोना के संबंध में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में विजया शांति अपार्टमेंट, वृंदावन अपार्टमेंट, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, ग्रीन सिटी, सनसिटी, लखोली, जनता कॉलोनी, जीवन अपार्टमेंट, लालबाग सिंधी कॉलोनी में लगातार चलाया गया। आम जनता को करोना के संबंध में जानकारी देते हुए लाइव करो ना को डेमो के रूप में प्रस्तुत किया गया इसके अलावा निखत परवीन द्वारा मेरे रश्के कमर एवं जाने क्यों लोग मोहब्बत करते हैं?…की तर्ज पर कोरोना से संबंधित गाना प्रस्तुत किया गया। थाना प्रभारी बसंतपुर द्वारा कुछ कविताएं एवं गाने करोके में प्रस्तुत किया गया। इसे लेकर आम जनता में उत्साह देखा जा रहा है। पुलिस के प्रति आम जनता में बहुत सम्मान भी देखने को मिला। बुधवार को लालबाग सिंधी कॉलोनी, जीवन अपार्टमेंट पताल भैरवी के पीछे तीन जगहों पर कार्यक्रम किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोरोना के संबंध में गीत के माध्यम से पृथक से विंग तैयार किया गया है।