Home छत्तीसगढ़ लॉकडाउन का फायदा उठा रहे किराना कारोबारी

लॉकडाउन का फायदा उठा रहे किराना कारोबारी

70
0

घरेलू सामानों के दाम बढ़े, हो रही कालाबाजारी, उपभोक्ताओं की जेबें हो रही ढीली

राजनांदगांव(दावा)। लॉकडाउन के चलते किराना व्यापारी इसका लाभ उठाने से नहीं चूक रहे हैं। शहर में रोजमर्रा के सामानों में कारोबारी लोगों से डेढ़ गुना तक दाम वसूल रहे हंै। कोरोना के चलते घरों में बंद लोगों को खानपान की सामग्रियों के लिए खरीदी करने का एक सीमित समय में व्यापारियों के रवैय्ये से आर्थिक बोझ का भी सामना करना पड़ रहा है।
लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर गरीब वर्ग पर पड़ा है। किराना दुकानों के व्यापारी लोगों से तय कीमतों की तुलना में ज्यादा रकम ले रहे हैं। कोरोना संकट के चलते लोग पखवाड़े से घरों में हैं। शुरूआती दौर में किराना व्यापारियों ने नियमानुसार ही कारोबार किया। बाद में शहर के बड़े किराना दुकानों ने लॉकडाउन का व्यापारिक फायदा उठाने के लिए एकाएक ज्यादा रकम लेना शुरू कर दिया। अधिक दाम लेने का विरोध करने वालों के हाथ से सामान छीनकर उन्हें खाली हाथ लौटाए जाने की शिकायत भी सामने आ रही है। दाल, चांवल, शक्कर, चायपत्ती समेत अन्य अन्य दैनिक वस्तुओं में लिखे कीमतों से अधिक दुकानदार वसूली कर रहे हंै। कोरोना संक्रमण के कारण लोगों के सामने जीवनयापन की चुनौती आन खड़ी है। बंद के चलते हो रहे आर्थिक नुकसान से परेशान लोगों को किराना व्यापारियों की हरकतों से दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। शहर के श्रमिक बाहुल्य वार्डों में पिछले दरवाजे से लोगों को अधिक दाम पर सामान दिए जा रहे हैं। लॉकडाउन से तंग लोगों के लिए ये कारोबारी परेशानी खड़ी कर रहे हैं।
लॉकडाउन के कारण सामानों की किल्लत श्रमिक बहुल बस्तियों के लोगों के लिए पीड़ादायक साबित हो रही है। इन क्षेत्रों के किराना कारोबारियों ने लूट मचा रखी है। रोजमर्रा के सामानों की खरीदी करने के दौरान गरीब तबके को अधिक दाम देकर सामान की खरीदना पड़ रहा है। श्रमिक बस्तियों के लोग लगातार डेढ़ गुना दाम से सामान खरीदी कर एक बड़े आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं। लॉकडाउन पर शासन-प्रशासन को जनता से भरपूर सहयोग मिल रहा है, लेकिन इसकी आड़ में किराना व्यवसायी मोटी कमाई कर रहे हैं।

राशन दुकानों में भी मची लूट
शहर के राशन दुकानों में जहां हितग्राहियों को दो माह का चांवल मुफ्त में दिया जा रहा है, लेकिन शक्कर को अधिक दाम में बेचे जाने से हितग्राहियों में दुकान संचालकों के प्रति आक्रोश पनप रहा है। रोजाना सुबह से राशन दुकानों में हितग्राहियों की लाईन देखी जा रही है। कुछ राशन दुकानों में हितग्राहियों को चावल कम देने की शिकायतें भी सामने आ रही है।
ज्ञात हो कि दो दिनों के भीतर शहर के पेंड्री और बजरंगपुर नवागांव वार्ड की राशन दुकानों में उपभोक्ताओं से मुफ्त मिलने वाले राशन के एवज में कीमत वसूलने और अधिक दाम लेने की शिकायतों की पुष्टि भी हो चुकी है। इसी तरह की शिकायत सुकुलदैहान के समीपस्थ ग्राम पंचायत बम्हनी में भी आई है। इस मामले में सरपंच द्वारा कलेक्टर को शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई है। हालांकि कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य का कहना है कि कालाबाजारी पर प्रशासन की पैनी निगाह है। निर्धारित कीमत से अधिक दाम लेने पर दुकानदार के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा और लाईसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here