स्वयं के साथ दूसरों की जिंदगियां बचाने में सहायक बने जमाती
राजनांदगांव(दावा)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई ने कहा है कि दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने वाले तबलीग जमात के लोग सामने आकर कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकें। इसके लिए वे शासन-प्रशासन सहित स्वास्थ्य अमले को सूचित करें, ताकि उनके साथ दूसरे लोग भी सुरक्षित रह सकें।
महामंत्री शाहिद भाई ने आम लोगों से भी अपील की है कि मरकज में शामिल होने वाले तबलीग जमात से जुड़े लोगों की जानकारी वे शासन-प्रशासन तक पहुंचाएं। इसके अलावा अगर वह ऐसे लोग के संपर्क में आए हैं तो तुरंत ही स्थानीय प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने कोविड-19 संक्रमण से ग्रसित लोगों के इलाज के लिए पूरी व्यवस्था की है और उन्हें हर संभव सहायता भी प्रदान की जा रही है।
वक्त रहते अगर दिल्ली मरकज में शामिल होने वाले जमात से जुड़े लोग सामने आएंगे तो उनका भी समुचित इलाज होगा और दूसरों को भी यह वायरस नहीं फैलेगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ने ऐसे सभी लोगों से अपनी पहचान प्रशासन को बताने की अपील की है, जो दिल्ली मरकज अथवा विदेश यात्रा कर या देश के अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं।