Home छत्तीसगढ़ कोरोना से बचने के लिए आपसी दूरी बनाये रखने की अपील

कोरोना से बचने के लिए आपसी दूरी बनाये रखने की अपील

54
0

लोगों को समझाने कलेक्टर और एसपी पहुंच गए सब्जी बाजार
राजनांदगांव(दावा)। कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य और पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों में जागरूकता लाने खुद राजनांदगांव के इमाम चौक में लगे सब्जी पसरा में पहुँच गए। दोनों अधिकारियों ने सब्जी पसरा में खरीददारी के लिए आम लोगों से सीधे चर्चा कर महामारी से बचने आपस मे दूरी बनाए रखने की समझाइश दी। उन्होंने नागरिकों को सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व के बारे में बताया। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचने सावधानियां सबसे जरूरी है। बैंकों और बाजारों में एक दूसरे बीच कम से कम एक मीटर की
दूरी बनाए रखें।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आम जनता को लॉकडाउन का पूरी सख्ती से पालन करना है। अनावश्यक रूप से घूमने वालों के खिलाफ पुलिस कड़े कदम उठाएगी। कलेक्टर ने सब्जी विक्रेताओं से दाम की जानकारी भी ली। इस अवसर पर एसडीएम मुकेश रावटे भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here