राजनांदगांव (दावा)। लाक डाउन की समय सीमा में छूट के बाद भी शहर की सडक़ो में बेवजह घूमने वाले लोगों को पुलिस की कोप भाजन का शिकार बनना पड़ रहा है। इन तत्वों को पकडक़र उठक बैठक कराई जा रही है। मुर्गा बनाकर चलाया जा रहा है।
महावीर इमाम चौक के समीप ऐसा ही दृश्य नजर आया। पुलिस वालों ने इन तत्वों की गाडिय़ां जब्ती करने व चालानी काटने में संकोच नहीं की।