तब्लीगी जमात के बढ़ते केस से प्रशासन सख्त, घरों में होगी सामानों की होम डिलीवरी, 51 वार्डों में लगेंगे सब्जी पसरा, रोगी एम्बुलेंस में ही जा सकेंगे इलाज कराने
राजनांदगांव (दावा)। प्रदेश के कोरबा जिले के कटघोरा में कोरोना के मामले सामने आने और जिले में इसे लेकर पैनिक स्थिति बनने के साथ ही तबलीगी जमात के कुछ लोगों में कोरोना का संक्रमण पाए जाने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। इसके कारण कुछ पंचायतों में सांप्रदायिक माहौल खराब हो गया था। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तबलीगी जमात से आए लोगों की पूरी जानकारी लेने के बाद अब जिले में लॉक डाऊन के नियमों को तोडऩे वालों पर प्रशासन सख्त कदम उठाने जा रहा है। अब कोई भी व्यक्ति आधी-अधूरी जानकारी के साथ सूचना देगा तो उसे भ्रामक मानकर उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जमात के लोगों को पकडक़र उनका टेस्ट कराया जा रहा है तथा उन्हें सेवा केन्द्र में रहने भेजा जा रहा है। यह बातें आज शाम को नगर निगम के सभा कक्ष में आहूत प्रेसवार्ता में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जयप्रकाश मौर्य ने कही।
वार्डों में लगेंगे सब्जी पसरा
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण ज्यादा न फैले व सोशल डिस्टेंस का पालन पूरी सक्रियता के साथ हो इसलिए अब शहर में फ्लाई ओवर के नीचे सब्जी पसरा नहीं लगाया जायेगा। यहां लॉक डाउन में छूट के समय सुबह 7 बजे से 12 बजे तक सब्जी खरीदने वालों की भीड़ के चलते सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा था। जिससे कोरोना संक्रमण बढऩे का खतरा उत्पन्न हो गया था। अब इसके स्थान पर शहर के 51 वार्डों में सब्जी पसरा लगाने की व्यवस्था की जाएगी।
सामानों की होगी होम डिलीवरी
एसडीएम मुकेश रावटे, आयुक्त चन्द्रकांत कौशिक, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा की उपस्थिति में कलेक्टर श्री मौर्य ने कहा कि अब लोगों की दैनिक आवश्यक की सामानों की खरीदी बाजार से नहीं होगी। इसके लिए होम डिलिवरी के माध्यम से जरूरी सामान घरों तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए उपभोक्ता को घर पहुंच सेवा के रूप में थोड़े पैसे जरूर खर्च करने होंगे पर कोरोना संक्रमण खतरे से बचने सोशल डिस्टेंस के पालन में यह सर्वाधिक सुरक्षित उपाय होगा। अब लोगों को अपनी दैनिक जरूरतों के सामान नजदीक के किराना दुकान व जनरल स्टोर्स से ही खरीदनी होगी। इससे बाजार में उमडऩे वाली भीड़ से बचा जा सकेगा। वार्ड में ही सब्जी -तरकारी के पसरे लगने से लोगों को हरी सब्जी सहज में उपलब्ध हो सकेगा।
जो जहां है, वहीं रहें
श्री मौर्य ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य शासन ने कड़ा निर्देश लिए है। दूसरे प्रांतों में छत्तीसगढ़ के मजदूर फंसे हुए है। उनके लिए कहा गया है कि जो जहां है वही रहे। छत्तीसगढ़ में कोरोना नहीं है यदि बाहर से मजदूर यहां आऐंगे अथवा लाया जाएगा तो कोरोना संक्रमण बढऩे का खतरा हो सकता है। इसलिए बाहर के मजदूरों को जो जहां है, उन्हें राशन व आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने जानकारी मंगाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान में लोग लाकडाउन का पालन नहीं कर रहे है। इसके लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा गया है। वहां फंसे मजदूरों को 500 रू. दिया जा रहा है एवं अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है।
एम्बुलेंस से जा सकेंगे रोगी
कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने बताया कि अब पुराने सभी पर मिशन रद्द कर दिये गये है। अब नया नियम लागू होगा। गंभीर किस्म के रोगियों को अब अपने घर के कार व अन्य निजी दुपहिया वाहनों से अस्पताल नहीं ले जाया सकेगा। गंभीर किस्म के मरीजों के लिए एसडीएम व सीएमएचओ से अनुमति लेकर एम्बुलेंस से उपचार हेतु अस्पताल ले जाया जा सकेगा।
महाराष्ट्र सीमा ब्लाक
कलेक्टर श्री मौर्य ने बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से लोगों की बड़ी संख्या में जान जाने व संक्रमित होने के मद्दे नजर महाराष्ट्र सीमा को सील कर दिया गया है। महाराष्ट्र सीमा के गांवों में तब्लीगी जमात वालों के घरों में जाकर जांच किये गये। छुरिया में भी कुछ लोग बाहर के चलते आए थे इससे स्थिति गंभीर हो रही है। श्री मौर्य ने बताया कि तब्लीगी जमात वालों को अपने घरों या मस्जिद में छुपाने वालों पर धारा 307 व 302 के तहत मामला दर्ज करने के कठिन आदेश थे जिसके चलते जमात वाले धीरे-धीरे सामने आने लगे।
जमातियों से की गई अपील
जमात के रसीद अहमद ने प्रशासन से मिले सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जमात के तमाम लोगों से अपील की है कि जिले में रह रहे तब्लीगी जमात के लोगों की जानकारी प्रशासन को दे दी गई है। इन सभी का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया है, जिसमें एक भी कोरोना पाजीटिव के केस नहीं मिले। तमाम जमात के लोग प्रशासन का सहयोग करें। कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेसिंग का अवश्य ध्यान रखें। मुंह में मास्क पहनें व बार-बार सैनिटाइजर से अथवा साबुन से हाथ धोते रहें। उन्होंने सभी मुस्लिम भाईयों से अपने घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है।
जमात के लोगों के साथ बैठक
शासन के उक्त कठोर आदेश के तहत तब्लीगी जमात से संबंधित लोग धीरे-धीरे सामने आए व उनकी शुक्रवार की रात प्रशासन के साथ बैठक हुई। इससे अच्छा परिणाम सामने आया। उनसे मिली जानकारी के तहत आए तब्लीगी जमात के लोगों को सहायता केन्द्र में रखा गया है। कलेक्टर ने बताया कि लोगों से आग्रह भी किया गया है कि कृपया जमात के बारे में सही सूचना भेजे यदि गलत सूचना दी गई तो उस पर कार्रवाई होगी। कलेक्टर ने जिले में तब्लीगी जमात के सदस्यों के परिवार की जानकारी देते हुए इसकी संख्या बताई।