Home छत्तीसगढ़ अनावश्यक घूमने वालों पर पुलिस ने दिखाई सख्ती

अनावश्यक घूमने वालों पर पुलिस ने दिखाई सख्ती

43
0

कान पकड़ कर कराई उठ-बैठ, गाडिय़ों की चालानी
राजनांदगांव(दावा)। लाक डाउन में छूट की अवधि 12 बजे के बाद शहर में अनावश्यक घूमने वालों पर पुलिस की सख्ती दिखने लगी है। ऐसे लोगों पर 10 हजार का जुर्माना व एफआईआर दर्ज किये जाने कठोर कार्रवाई के निर्देश के चलते लोग लॉक डाउन का नियम तोडऩे से भयभीत नजर आने लगे है। इसके चलते शहर की सडक़ें आज ज्यादातर सूनी दिखाई दी। जिला प्रशासन की उक्त अपील को धता बता कर कुछ लोग बाइक में बेवजह शहर की सडक़ों पर घूमने निकले लोगों की पुलिस ने जमकर क्लास लगाई और उन्हें कान पकड़ कर उठक-बैठक कराया। इस दौरान लोग कई बहाने बनाकर पुलिस से बचने का प्रयास करते देखे गए, लेकिन पुलिस वालों ने किसी की भी नहीं सुनी। कई मोटर सायकलों का चालान किया गया। वाहनों को क्रेन से उठाकर यातायात विभाग कार्यालय ले जाया गया। वहीं पुलिस ने महिलाओं को हाथ जोडक़र समझाया।
शुक्रवार को डीएसपी यातायात गजेन्द्र सिंह ने स्वयं मोर्चा सम्हाला था। उन्होंने अन्य पुलिस कर्मियों व यातायात सिपाहियों सहित महावीर चौक में पाइंट बनाकर निरीक्षण कार्य में लगे हुए थे। लॉक डाउन हटते ही 12 बजेे के बाद जो भी व्यक्ति बाइक में फर्राटे भरते दिखे गाड़ी में एक-दो सवारी बिठाकर शहर में बेवजह घूमते दिखाई उसे रोककर उनकी अच्छी हजामत की। एक साथ आधा दर्जन लोगों उठक-बैठक कराया व कान पकड़ कर दोबारा ऐसे न करने की माफी मगंवाई तथा शपथ भी दिलवाई कि वे कभी लाक डाउन का नियम नहीं तोड़ेंगे।
यातायात प्रभारी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रशासन के साफ्ट रवैये के चलते पिछले कुछ दिनों से लोग 12 बजे के बाद तथा देर रात बिना किसी काम के तफरीह करते दिखाई दे रहे थे। शहर की सूनी सडक़ों पर फर्राटे से गाडिय़ां दौड़ाई जा रही थी। ऐसे लोगों के खिलाफ अब सख्ती दिखाकर उनके विरूद्ध जुर्म दर्ज किया जाएगा व 10 हजार रूपये का जुर्माना किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here