Home छत्तीसगढ़ बसंतपुर राशन दुकान में कांटामारी का खेल

बसंतपुर राशन दुकान में कांटामारी का खेल

67
0

० खाद्य विभाग ने छापा मारा… रंगे हाथों पकड़ाया दुकानदार
० निलम्बन की हुई कार्रवाई

राजनांदगांव (दावा)। गरीबों के राशन में कांटामारी का खेल बंद नहीं हुआ है। रेवाडीह, पेण्ड्री व बजरंगपुर-नवागांव के राशन दुकानदारों के गरीबों की राशन में कांटामारी करते पकड़ाये जाने के पश्चात खाद्य विभाग की टीम ने बसंतपुर शास. उचित मूल्य की दुकान क्रमांक 421001036 में छापामारी की। टीम द्वारा किसी गरीब के 30 किलोग्राम खाद्यान्न में 875 ग्राम कम देकर कांटामारी करते दुकानदार को रंगे हाथों पकड़ा गया। भौतिक सत्यापन में दुकान में 7.60 क्विंटल चांवल भी कम पाया गया। उस पर कलेक्टर के आदेश निलम्बन की कार्रवाही की गई। फिलहाल बसंतपुर के उक्त शासकीय उचित मूल्य की दुकान को अन्य दुकान में मर्ज किया गया है ताकि उपभोक्ताओं को राशन मिलने में तकलीफ न हो। बताया जाता है कि बसंतपुर स्थित महाशक्ति महिला प्राथमिक उचित मूल्य की दुकान में गरीबों के राशन में कांटामारी की शिकायत लम्बे समय से की जा रही थी। शिकायत पर खाद्य विभाग के अधिकारी किशोर सोमावार के नेतृत्व मेंं दो सदस्यी टीम ने दबिश दी और खुले आम राशन चोरी
करने का मामला पर्दाफाश किया। बताया जाता है कि गरीबों को दिये जा रहे चांवल में करीब 875 ग्राम चांवल की कांटामारी की जा रही थी। इस संबंध में दुकान के संचालक भोला सिंह ठाकुर को खाद्य अधिकारी द्वारा पूछे जाने पर संतोष जनक जवाब नहीं दिये जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाही की गई।
राशन दुकान में कांटामारी की खबर सुनते ही लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इस दौरान बसंतपुर निवासी व नगर निगम सभापति पप्पू धकेता ने पूरे मामले का खुलासा होने पर तत्काल दुकान का लाइसेंस निरस्त करने तथा दुकानदार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने की मांग की। इधर भीड़ में खड़ी कुछ महिलाओं ने बताया कि कब से यह चोरी हो रही है इसका पता नहीं चल पाता क्योंकि राशन लेकर लोग भरोसे में अपने घर लौट जाते है। जब खाद्य अधिकारी द्वारा दुकानदार को चोरी करते रंगे हाथो पकड़ा तब लोगों में उसकी चोरी उजागर हुई। वार्ड के लोगों सहित न.नि. अध्यक्ष हरिनारायण धकेता ने गरीबों के राशन डाकरने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की जानने में आया है कि कलेक्टर के निर्देश पर राशन दुकानदार को निलम्बित कर दिया गया है व दुकान को सील कर उसे वार्ड के अन्य राशन दुकान के साथ मर्ज कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here