राजनांदगांव(दावा)। कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य द्वारा लॉकडाउन के कारण लगातार राज्य की सीमा पर बनाए चेक पोस्ट और राहत शिविरों का निरीक्षण किया जा रहा है। श्री मौर्य ने कल शाम बागनदी चेकपोस्ट और सडक़ चिरचारी राहत शिविर का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने बागनदी चेक पोस्ट में तैनात अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि दूसरे राज्यों से कोई भी वाहन छत्तीसगढ़ में प्रवेश नहीं करनी चाहिए। साथ ही इस राज्य से किसी भी वाहन को अन्य राज्यों में नहीं जाने देना है। श्री मौर्य ने कहा कि केवल एम्बुलेंस और आपातकालीन सेवाओं में लगे खाद्य सामग्री वाले वाहनों को ही सीमा पार करने की अनुमति होगी। उन्होंने सीमा पर तैनात अधिकारियों से कहा कि यदि कोई वाहन से राज्य की सीमा तक आ जाए तो उन्हें वापस लौटने के लिए कहा जाए। किसी को भी सीमा पार करने की अनुमति नहीं होगी। इसके लिए श्री मौर्य ने राज्य की सीमा से लगे अन्य राज्यों के जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर अपील की है ताकि कोई भी वाहन छत्तीसगढ़ की सीमा तक न पहुंच सके। कलेक्टर ने इसके बाद सडक़ चिरचारी राहत शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां श्रमिकों के भोजन व्यवस्था और स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी ली। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए भी कहां गया। श्री मौर्य ने वहां केश्रमिकों से चर्चा की जिस पर सभी लोगों ने अपने अपने घर जाने की मंशा जाहिर की। इस पर श्री मौर्य ने कहा कि लॉकडाउन में शासन के आदेश के अनुसार ही आगे की प्रक्रिया की जाएगी। निरीक्षण के दौरान डोंगरगढ़ एसडीएम अविनाश भोई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।