Home छत्तीसगढ़ गुड़ाखू लाईन एवं गोलबाजार क्षेत्र के दुकानों के क्रय-विक्रय पर पूर्णत: प्रतिबंधित,...

गुड़ाखू लाईन एवं गोलबाजार क्षेत्र के दुकानों के क्रय-विक्रय पर पूर्णत: प्रतिबंधित, कर सकते हंै होम डिलीवरी

143
0


राजनांदगांव (दावा)। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जयप्रकाश मौर्य ने राजनांदगांव शहर के गुड़ाखु लाईन तथा गोलबाजार क्षेत्र के दुकानों से आम व्यक्तियों को दुकान के सामने उपस्थित होकर सामग्री के क्रय-विक्रय पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया है। किन्तु आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक होम डिलीवरी करने की छूट दी गई है। साथ ही छूट अवधि में दुकानों के शटर को आधे खुले रखने कहा गया है। श्री मौर्य ने दुकानदारों को दुकान के बाहर ‘‘चिल्हर बिक्री बंद है एवं केवल होम डिलीवरी का कार्य जारी है’’ प्रकाशित करने के निर्देश दिए है। दुकानदारों द्वारा आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने पर दुकान सील कर उचित अर्थदण्ड भी लगाया जाएगा।
कलेक्टर ने गुड़ाखु लाईन तथा गोलबाजार क्षेत्र के दुकान संचालकों को होम डिलीवरी हेतु अपना सहयोगी चयन करने कहा है। होम डिलीवरी का कार्य सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही किया जाएगा। जिसके लिए पृथक से पास जारी नहीं किया जाएगा। श्री मौर्य ने बताया कि राजनांदगांव शहर के निरीक्षण के दौरान गुड़ाखु लाईन तथा गोलबाजार क्षेत्र के दुकानदारों को बार-बार समझाईश तथा अर्थदण्ड लगाने के बावजूद भी दुकानदारों एवं ग्राहकों द्वारा सामाजिक दूरी तथा कोरोना संक्रमण से बचने के प्रोटोकाल का पालन नहीं किया जा रहा है। जिस कारण कोरोना संक्रमण की संभावना बहुत अधिक बढ़ गयी है। व्यापक जनहित को ध्यान में में रखते हुए दुकानदारों को होम डिलीवरी करने कहा गया है।

प्रोटोकाल का पालन करने कलेक्टर की अपील
राजनांदगांव (दावा)। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जयप्रकाश मौर्य ने अपील की है कि हर घर से केवल मुखिया ही आवश्यक सामानों की खरीददारी के लिए निकलें। जिसके पास पहचान पत्र भी हो। यह भी सलाह दी जाती है कि छोटे तथा अव्यस्क लोगों को घर से बाहर न निकलने दिया जाए। एक परिवार से एक व्यक्ति ही निर्धारित समय (सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे) तक निकले। आप सभी से निवेदन है कि आप किराना, सब्जी, दूध का अधिक से अधिक होम डिलिवरी लें। यदि कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु कड़े फैसले जनहित में लेने के लिए आवश्यक होगा तो लिया जाएगा। जनमानस से बार-बार सहयोग मांगने पर भी सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा है। सुबह-शाम समूह में बंक करने, पतंग उड़ाने, गलियों में बैडमिंटन खेलने के उदाहरण प्राप्त हो रहे हैं। पूरे जिले की जनता से अनुरोध है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here