Home छत्तीसगढ़ अन्य प्रदेशों में फंसे छग के लोगों के खाते में रूपए डाले...

अन्य प्रदेशों में फंसे छग के लोगों के खाते में रूपए डाले भूपेश सरकार – डॉ. रमन सिंह

65
0

कोरोना वायरस संक्रमण और लाक डाऊन से निपटने दिए सीएम को सुझाव
राजनांदगांव(दावा)। विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर कहा है कि प्रधानमंत्री ने देश के नाम संदेश द्वारा लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। आने वाले दिनों में राज्य में मजदूरी करने वाले, रोज कमाने वाले, वृद्ध और विकलांग हेतु कार्ययोजना को आगे बढ़ाना होगा। राज्य में सरकार द्वारा समुचित प्रयास जारी है। डॉ. सिंह ने पत्र में कुछ सुझाव देते हुए कहा है कि सामाजिक संगठन, धार्मिक समूहों, राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं का बड़ा योगदान छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के दौरान रहा है। नगरीय प्रशासन विभाग ने उन्हें इस कार्य से अलग रखे जाने का आदेश जारी किया है। उचित होगा ऐसे संगठन को सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ कार्य करने की अनुमति मिले हजारों लोग गुरुद्वारे के लंगर में भोजन कर रहे हैं। अन्य संगठन भी अपने सामाजिक भवन में सेवा कार्य में लगे हैं। एक ही जिले राजनांदगांव में 10 से 15 हजार लोगों को भोजन, नास्ता, सूखा खाना बांटा जा रहा है, इसमें प्रशासन का एक रूपया भी खर्च नहीं हो रहा है। सभी जिलों में सभी संगठनों को मिलाकर लाखों की संख्या में यह कार्य जारी है। देश के अन्य हिस्सों में एन.जी.ओ यह कार्य कर रहे हैं। यहां भी अनुमति प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मजदूर अलग-अलग 15 से ज्यादा राज्यों में 50 हजार से एक लाख तक की संख्या में रूके हैं। तीन मई तक आना संभव नहीं है। मजदूरों को आपदा कोष से उनके खाते में एक हजार तत्काल डालें। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति बनाकर संबंधित राज्यों से तालमेल बनाकर तीन दिन में इसका निराकरण करें। मजदूरों को दूसरे राज्य में चावल तो मिल रहा है, परन्तु दूध, दवाई एवं अन्य सामग्री हेतु तत्काल जरूरत है। अभी तक कितने मजदूरों को अन्य राज्यों में चिन्हांकित कर पैसा भेजा गया, जानकारी सार्वजनिक करें, तत्काल निर्णय लें। हाई कोर्ट ने भी चिन्ता व्यक्त की है। सभी संभाग में कोरोना के टेस्ट हेतु तत्काल लेन प्रारंभ करें, सभी मेडिकल कॉलेज में यह संभव है। पीपीई किट, टेस्ट किट, वेंटिलेटर हेतु कार्ययोजना बनाकर तत्काल खरीदी की व्यवस्था करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here