० मालवाहक व अन्य वाहनों में धड़ल्ले से हो रहा आवागमन
० नाकाबंदी व लॉकडाऊन की खुली पोल
डोंगरगांव (दावा)। शासन प्रशासन के व्दारा क्षेत्र में लॉकडाऊन के दौरान नाकेबंदी कर अनाधिकृत आवागमन को पूरी तरह प्रतिबंधित किये जाने का ढोल पीटा जा रहा है, परन्तु बीते दो बड़ी घटनाओं ने इन दावों की पोल खोल दी है. क्षेत्र में पड़ौसी राज्यों सहित अन्य शहरों से क्षेत्रवासी व बाहरी व्यक्ति बेखौफ होकर बड़ी ही आसानी से आवागमन कर रहे हैं.
शासन के द्वारा समीपवर्ती राज्य महाराष्ट्र से लगे सीमा को पूरी तरह सील किये जाने के दावे किये गए हैं परन्तु बुधवार अलसुबह थाना क्षेत्र के ग्राम धनगांव में महाराष्ट्र से भारी मात्रा में गांजा लेकर आ रहे तस्कर को ग्राम दैहान के ग्रामीणों ने पकडक़र डोंगरगांव पुलिस को सपुर्द किया है. वहीं इस घटना से बारह घंटे पूर्व एबीस के डॉग फूड की डिलीवरी देकर पटना(बिहार) से लौट रहे मालवाहक में प्रदेश के हॉटस्पॉट बने कटघोरा से जिले के दो निवासी सहित तीन मजदूर बड़ी ही आसानी से यहाँ पहुंच गए. जिसे लेकर प्रशासनिक हडक़ंप भी जारी है।
ज्ञात हो कि बीते 11 अप्रैल को एबीस कंपनी का माल लेकर एक ट्रक बिहार गई थी जहाँ से लौटते समय ड्राइवर व खलासी ने कटघोरा के समीप से तीन मजदूर जिनमें से एक लोरमी बिलासपुर, तथा दो जिले के ग्राम भटगांव घुमका व अंबागढ़ चौकी के पीपरखार का निवासी हैं. इसका खुलासा बीते मंगलवार को ग्राम बगदई के ग्रामीणों ने तब किया जब कटघोरा से आया उक्त मजदूर एबीस के अमलीडीह प्लांट से पैदल बगदई नदी में पहुंचा था. ग्रामीणों को इसकी जानकारी लगते ही उन्होंने 104 के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को दी. इन दोनों ही मामलों में प्रशासनिक व पुलिस की बड़ी चूक सामने आ रही है और लोग बेखौफ होकर आसानी से आवाजाही कर रहे हैं.