राजनांदगांव(दावा)।वर्तमान में लॉकडाऊन व पाबंदियों के बाद भी देर रात्रि से लेकर छूट अवधि बारह बजे तक विभिन्न वाहनों की आवाजाही लगातार बनी हुई है. इस दौरान प्रदेश के भीतर व बाहर से भी लोगों का आनाजाना बना हुआ है. बीते कुछ दिनों की घटनाओं में यह तो तय है कि इन वाहनों को या तो जानबूझकर छोड़ा जाता है या शार्टकट अपनाकर ऐसे वाहन बेखौफ आवाजाही में लगे हुए हैं. चूंकि जिले का एक बड़ा भाग महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश की सीमा से लगा हुआ है और दोनों ही राज्य के अनेक शहर हॉटस्पॉट की श्रेणी में है और इन प्रदेशों में प्रदेश के मजदूरों की आवाजाही बनी रहती है, ऐसी स्थिति में जिलेवासियों की मुसीबत बढ़ेगी.