सोशल डिस्टेंस का नहीं हो रहा पालन
राजनांदगांव(दावा)। केन्द्र की मोदी सरकार ने जब से जन-धन खाता धारियों के नाम बैंकों में 500-500 रूपये भेजे है तब से बैंको में उक्त पैसा पान के लिए खाताधारियों की भीड़ उमड़ पड़ रही है। भीड़ भी इतनी की सम्हाले नहीं संभल रही। बैंक प्रबंधन भी इन्हें सुचारू रूप से व्यवस्था देने मे हाथ खड़े कर दिये है। इन्हें सुचारू रूप से व्यवस्था देने में हाथ खड़े कर दिये है। आलम यह हैकि बैंकों में लगती भीड़ की वजह से सोशल डिस्टेस का पालन रत्ती भर नहीं हो पा रहा है, इससे कोरोना संक्रमण बढऩे का खतरा उत्पन्न हो गया। इन दिनों तेज धूप और गर्मी भी बनी हुई है गांव-देहात से लेकर श्रमिक बाहुल्य बस्तियों से पहुंचे जन-धन खाताधारी 500 रूपये पाने की चाह में कड़ी धूप में पसीना बहा रहे है लेकिन बैंक प्रबंधन इनके खड़े होने के लिए छाह का निर्माण भी नहीं कर पा रहा है।
गंज लाइन स्थित सेन्ट्रल बैंक को छोड़ दें तो कही भी जनधन खाता धारियों के लिए बैंकों में खड़े होने की सुविधा तक नहीं है। केवल दिखावे के लिए बैंक के बाहर स्पेशल डिस्टेस के लिए गोल दायरा बना दिया गया है। कड़ी धूप में बेचारे जनधन खाता धारी हो या फिर निराश्रित पेशन भोगी या वृद्धावस्था पेशन वाले हो या प्र.मं. किसान सम्मान निधि की राशि प्राप्त करने वाले किसान सबको भीड़ में खड़े होकर घंटो अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। धूप व गर्मी जब सहन शक्ति से बाहर हो जाती है तब ये बेचारे सोशल डिस्टेंस के लिए बनाए गये गोलदायरे में अपना जूता चप्पल रख कर किसी छाव में बैठकर अपनी बारी का इतजार करने विवश नजर आते है।