Home छत्तीसगढ़ शहर के कई स्थानोंं पर लगा सब्जी बाजार, उमड़़ी भीड़

शहर के कई स्थानोंं पर लगा सब्जी बाजार, उमड़़ी भीड़

57
0


निगम की सूची में नाम देखने उमड़े व्यवसायी
राजनांदगांव(दावा)। जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम द्वारा बनाई गई व्यवस्था के अनुसार आज शहर के कई वार्डों में सब्जी पसरा वालों के बाजार लगे जहां खरीदरों को भीड़ रही।
ज्ञात हो कि निगम में व्यवसायियों ने आवेदन फार्म भरे थे जिसकी सूची नगर-निगम के दिवाल पर चस्पा की गई थी। सूची में अपना नाम देखने व्यवसायियों की भीड़ लगी रही। सूची में निर्दिष्ट नाम के अनुसार व्यवसायियों ने सम्बधित क्षेत्र में पसरा लगाए। शंकरपुर, लखोली सहित दो-चार स्थानों को छोड़ दे तो आज वार्डों में सब्जी बाजार गुलजार रहा। इस क्रम में गंज चौक स्थित हाट-बाजार, लखोली नाका चौक, मोतीपुर, चिखली रमन बाजार, कृषि उपज मंडी स्थित किसान बाजार सहित नगर-निगम द्वारा सब्जी विक्रय हेतु चिहिनत किसान बाजार व अन्य स्थानों में सब्जी खरीदने वालों की भीड़ देखी गई। हालांकि सोशल डिस्टेंस की धज्जियां इन क्षेत्रों में भी उडती देखी गई लेकिन किया भी क्या जा सकता है? दैनिक जरूरत के सामान की खरीदी के लिए भीड़ लगना स्वाभाविक है। खरीदारी करते लोगों में विरलो को ही मास्क लगाए देखा गया। यहां तक कि सब्जी पसरा वाले भी मास्क से दूरी बनाए हुए थे। म्युनिस्पल स्कूल मैदान में सब्जी पसरा वालों को बिठाने के लिए पुलिस भी व्यवस्था बनाते देखे गये।
नवागांव का हाट-बाजार हुआ गुलजार
बजरंगपुर नवांगांव में पूर्व महापौर के कार्यकाल में बना हाट बाजार वार्ड पार्षद राजा तिवारी की सक्रियता से अब कही जा कर गुलजार हुआ है। देख रेख के अभाव में असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुके इस नवीन हाट-बाजार में 48 सब्जी पसरा वालों की बैठने की व्यवस्था है। उक्त बाजार सालों से अपने गुलजार होने का इंतजार कर रहा था। आखिर कार वार्ड के युवा पार्षद व शिक्षा विभाग के चेयरमेन राजा तिवारी ने वार्ड के सभी सब्जी पसरा वालों से अपील कर उनके लिए हाट बाजार में पसरा लगाकर बैठने की व्यवस्था कर वाई। इससे लोगों को अपने ही वार्ड में सब्जी खरीदने में सहुलियत हुई इसके लिए आसपास के वार्डवासी व पार्षदों ने राजा तिवारी धन्यवाद किया है।
ज्ञात हो कि कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव से बचने तथा लॉक डाउन के चलते सोशल डिस्टेंस का सही तरीके से पालन हो। इसलिए जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम द्वारा शहर के हरेक वार्डों में सब्जी पसरा लगाने की व्यवस्था की है। पार्षद राजा तिवारी ने बताया कि इसके लिए वार्ड पार्षदों से सलाह नहीं ली गई। और बजरंगपुर नवांगांव वार्ड में निगम द्वारा कर्मा मंदिर के पास जगह चयन कर लिया गया। जिससे वार्डवासी नाखुश थे। इसका सही विकल्प ढूढते हुए पार्षद राजा ने पूर्व से बने हाट-बाजार का जायजा लिए और इसे सबके सुविधाजनक पाते हुए स्वयं के खर्च से इसकी साफ-सफाई करवाई व रंग-रोगन करवाकर सब्जी पसरा वालों की बैठने के लिए उपयुक्त बनाया। उक्त हाट-बाजार सब्जी पसरा लगने से गुलजार हो गया है। पार्षद ने लोगों को सोशल डिस्टेस का पालन व बाजार में मास्क लगा कर आने व सैनिटाइजर का उपयोग कर कोरोना वायरस से बचे रहने व लाक डाउन का पालन कर अपनो घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here