बेवजह घूमने वालों के वाहनों की जा रही चालानी
राजनांदगांव (दावा)। देश के बड़े-बड़े प्रांतो में कोरोना का कहर इस कदर जारी है कि राज्य सरकारें व स्थानीय प्रशासन कराह उक्त रहे है। रोजाना सैकड़ो लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हो रहे है व कुछ लोगों को मौत के मुंह में समाना पड़ रहा है। इसके बाद भी संस्कारधानी कही जाने वाली नगरी के लोगों को कोरोना वायरस का थोड़ा भी भय नजर नहीं आ रहा। लाक डाउन का नियम तोड़ते हुए दुपहिया, चार पहिया वाहनों में मजे से तफरीह कर रहे है।
लाक डाउन में सुबह 7 बजे से लेकर 12 बजे तक की छूट के बाद भी जो लोग शहर की सडक़ो में बेवजह घूमने व मौज-मजा करने के लिए निकल रहे है ऐसे लोगों पर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है। हालांकि यह कड़ाई सिर्फ महावीर चौक हनुमान मंदिर के समीप ज्यादा देखी जाती है यहां पर यातायात प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा पाइंट लगा कर कड़ी चौकसी में है। साथ ही खड़े यातायात पुलिस के सिपाही किसी को भी लाक डाउन का नियम तोड़ कर जाने नहीं दे रहे है। अगर ऐसी जुर्रत किसी के द्वारा की जा रही है तो उसको मुर्गा बना कर या उठक-बैठक करा कर दंड दिया जा रहा है। बगैर मास्क लगाए बाइक चलाने वाले लोगों को भी छोड़ा नहीं जा रहा है। इसी तरह एक से ज्यादा सवारी बिठाकर वाहन चलाने वालों को भी कानून के दायरे में लाकर आर्थिक जुर्माना वसूल किया जा रहा है। हुज्जत करने पर गाडिय़ों की जब्ती भी कर ली जा रही है। यातायात नियमों को तोडऩे वाले के वाहन के्रन से उठाकर जब्त कर लिया जा रहा है। यातायात पुलिस की सक्रियता से लाक डाउन के नियम तोडऩे वालों में भय देखी जा रही है। लोगों की मांग है कि शहर के हर चौक में यातायात निगरानी के पोष्ट लगाई जाए ताकि बेवजह घूमने वालों पर रोक लगे।