राजनांदगांव(दावा)। आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से लडऩे के लिए अपने सभी संसाधनों के साथ दिन रात संघर्ष कर रहा है। इसी बीच कई ऐसे लोग हैं जो अपनी जान की परवाह न करते हुए भी इस महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। ऐसे ही कोरोना वारियर्स से सांसद संतोष पांडेय ने उनका मनोबल बढ़ाने के लिए फोन से संपर्क कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। संतोष पांडेय जी ने स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, सफाई मित्र, मीडिया व अन्य लोग जो फ्रंट फुट पर कोरोना महामारी को हराने में जुटे हैं उनसे व्यक्तिगत रूप से फोन पर बात कर धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री पांडेय ने राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स सिस्टर ऋतु से बातचीत की और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना करते हुए मनोबल बढ़ाया। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर स्थिति का जायजा लेते हुए ग्राम छुरिया के स्वास्थ्य केंद्र में सिस्टर एल्ज़ा अब्राहम से भी बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए सभी चुनौतियों का सामना कर ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु कार्य करने के लिए धन्यवाद किया। इसी बीच कोरोना महामारी की से जुड़ी पल-पल की खबरों को जनता तक पहुंचा रहे मीडियाकर्मी से भी बातचीत की। उन्होंने अखबार के फोटोग्राफर विक्की से बात करते हुए उनका आभार व्यक्त किया और कोरोना के संकट से जूझ रहे लोगों की तकलीफों व आवश्यकताओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने के लिए अभिनंदन किया। श्री पांडेय ने कहा कि वर्तमान में हम सभी को एक साथ एकदूसरे की मदद करते हुए इस महामारी से निपटने की जरूरत है। कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए हमारे स्वास्थ्य विभाग, सफाई कर्मचारी, पुलिस विभाग, शासन-प्रशासन के कर्मचारी, सामाजिक संगठन और देश की जनता महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। हम सभी जागरूकता के साथ बिना घबराए इस महामारी से लडऩा है और जीतना है।