Home छत्तीसगढ़ महापौर व पार्षद निधि से वार्डांे में राहत सामाग्री वितरण कार्य प्रारंभ

महापौर व पार्षद निधि से वार्डांे में राहत सामाग्री वितरण कार्य प्रारंभ

39
0


महापौर की उपस्थिति में निगम से वार्डों में वितरण हेतु राहत सामाग्री रवाना

राजनांदगांव(दावा)। कोरोना वायरस संक्रमण से आई गंभीर आपदा की घड़ी में लॉक डाउन के कारण शासन निर्देश के अनुक्रम में प्रशासन द्वारा सर्वे कर गरीब परिवारों को भोजन व राहत सामाग्री उपलब्ध कराई जा रही है। इसी कड़ी में ऐसे गरीब परिवार जिसमें बी.पी.एल. परिवार, दिहाडी मजदूर, ठेला खोमचा वाले दुकानों में काम करने वाले श्रमिक एवं राशन कार्ड विहिन व्यक्ति, जिनके पास भोजन सामाग्री नहीं है और लॉक डाउन के कारण काम के अभाव में रोजी रोटी की भी समस्या आ गयी है, उन्हें राहत सामाग्री उपलब्ध कराने महापौर श्रीमती हेमा देशमुख एवं महापौर परिषद के सदस्यों द्वारा शासन से महापौर व पार्षद निधि से राहत सामाग्री क्रय कर वितरण करने अनुमति मांगी गयी थी।
मांग के अनुसार शासन द्वारा वार्डो में आवश्यकता अनुसार राहत सामाग्री वितरण करने स्वीकृति प्रदान की गई। स्वीकृति के अनुक्रम में निगम द्वारा प्रक्रिया कर राहत सामाग्री का कीट तैयार किया गया, जिसे आज महापौर द्वारा निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता एवं महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों संतोष पिल्ले, सतीश मसीह, मधुकर बंजारी, विनय झा, श्रीमती सुनीता फडऩवीस, राजा तिवारी, राजेश गुप्ता चम्पू, पार्षद श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे, ऋषि शास्त्री की उपस्थिति में पार्षदों द्वारा अनुशंसित नागरिकों को देने वार्डो में वितरण हेतु लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को राहत सामाग्री कीट देकर रवाना किया गया, जिसे संबंधितों के द्वारा वार्डो में वितरण किया जा रहा है।
महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कोरोना आपदा के समय लॉक डाउन की स्थिति में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, इस बात का ध्यान रखने उनके द्वारा निर्देश जारी किया गया था। जिसके तहत ऐसे व्यक्ति जो वनांचल तथा ग्रामीण क्षेत्र से आकर निवासरत है तथा ऐसे व्यक्ति जो दूसरे जिले व राज्य से आये हुये हैं, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है ऐसे व्यक्तियों का सर्वे कराकर सामाजिक संस्थाओं की मदद से भेाजन व राहत सामाग्री वितरण किया जा रहा है। किन्तु कई ऐसे गरीब परिवार जिसमें बी.पी.एल. परिवार, दिहाडी मजदूर, ठेला खोमचा वाले दुकानों में काम करने वाले श्रमिक एवं राशन कार्ड विहिन व्यक्ति जिनके पास भोजन सामाग्री नहीं है और लॉक डाउन के कारण काम के अभाव में रोजी रोटी की भी समस्या आ गयी है। उनके लिये महापौर निधि सहित पार्षद निधि से राहत सामाग्री क्रय कर वितरण करने अनुमति मांगी गयी थी। जिसपर शासन द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार कर अनुमति प्रदान की गई, अनुमति के अनुक्रम में नगर निगम द्वारा प्रक्रिया कर वार्डो में आज से राहत सामाग्री वितरण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वार्डो के पात्र गरीब परिवारो की नियमानुसार सूची पार्षदों से मंगायी गई और उसी के आधार पर राहत सामाग्री का वितरण किया जा रहा है।
महापौर श्रीमती देशमुख ने नागरिकों द्वारा स्वेच्छिक कफ्र्यू का शतप्रतिशत पालन करने के अलावा लॉक डाउन में घरों में रहकर सहयोग करने पर आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आगे भी इसी प्रकार सहयोग करें। उन्होंने कहा है कि हम घर में रहकर ही कोरोना को भगा सकते हैं। धैर्य रखकर, सावधानी बरतकर, सुरक्षित रहकर ही हम कोरोना वायरस से लड़ सकते हंै।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here