Home छत्तीसगढ़ भदौरिया चौक में लगा सैनिटाईजर मशीन

भदौरिया चौक में लगा सैनिटाईजर मशीन

41
0

महापौर ने किया उद्घाटन, राहगीर व दुपहिया वाहन चालक हो रहे सैनिटाइज
राजनांदगांव(दावा)। कोरोना संक्रमण के बढ़ते फैलाव से डरे हुए लोग ज्यादातर सैनिटाइजिंग की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे है। हालांकि संक्रमण से बचाव के लिए चेहरे में मास्क पहनना, बार-बार हाथ को साबून से धोने के अलावा हाथों में सैनिटाइजर द्रव्य लगाने की ओर भी ध्यान दे रहे है लेकिन जहां अधिक लोगों की उपस्थिति हो रही है वहां पर सैनिटायजर मशीन ज्यादा उपयोगी सिद्ध हो रहा है।
शहर मेंं जिला चिकित्सालय, मेडिकल कालेज पेंड्री, लालबाग थाना, उदयाचल नेत्र चिकित्सालय में जुगाड़ के सैनिटराइज मशीन लगाया गया जिससे लोगों को फायदा भी मिल रहा है इस क्रम में वार्ड पार्षद सविता फडनवीश के प्रयासों से पार्षद निधि द्वारा भदौरिया चौक में सैनिटाइजर मशीन लगाया गया है। इसका उद्घाटन स्वयं महापौर हेमा देशमुख ने इससे गुजर कर किया। इस दौरान ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व अधिवक्ता रूपेश दुबे की भी मौजुदगी रही।
भदौरिया चौक पर सैनिटाइजर मशीन लगने से इस क्षेत्र से गुजरने वाले वार्डवासी ही नहीं राहगीर व दुपहिया वाहन चालक भी सैनिटाइजर मशीन के अंदर प्रवेश होकर सैनिटाइजर हो रहे है। पार्षद सविता फडनवीस व उनके पति अशोक फडनवीश की माने तो फूल आटो सेंसर से 10 सेंकड तक चलने वाली इस मशीन को तैयार करने में 25 से 30 हजार रूपये खर्च आता है। इसमें लगी 500 लीटर की टंकी में भरी दवाई से करीब 1500 से 2000 लोग सैनिटाइजर हो सकते है। सेंसर लगे हुए इस मशीन के नीचे आने से यह आटोमेटिक रूप से चालू हो जाता है और 10 सेकेण्ड तक चालू रहकर व्यक्ति को सैनिटाइजर करता है।
बताया जाता है कि पार्षद निधि के द्वारा इस तरह के सैनिटाइजर मशीन शहर में दो-चार शहर में दो-चार स्थानों पर और भी लगाए जाने हैं। बहरहाल भदौरिया चौक में पार्षद निधि से सेनिटाइजर मशीन लगने से लोगों में खुशी देखी जा रह है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here