कहा- घर पर रहें नहीं तो भुगतनी पड़ेगी सजा
डोंगरगांव(दावा)। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जहां प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग सहित कला जगत की तमाम हस्तियों ने अपने अपने तरीके से लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं. इस प्रयास में बच्चे भी कहीं पीछे नहीं हैं. वहीं अब लोगों को जागरूक करने के लिए यमराज तथा चित्रगुप्त की वेशभूषा में नगर में घूम-घूमकर लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है.ऐसा ही एक नजारा डोंगरगांव के सब्जी बाजार तथा मेनरोड में दिखा जहां यमराज की वेशभूषा में शिवसेना के जिला प्रमुख ज्ञानचंद लोढ़ा (बल्लू) तथा चित्रगुप्त की वेशभूषा में योग महाराज लोगों को काल के देवता यमराज की भाषा में समझाई दे रहे हैं और घर पर रहने की हिदायत भी.
नगर पंचायत अध्यक्ष हीरा निषाद के सहयोग व उनके द्वारा आज शनिवार को इस अभियान की शुरुआत की गई और वे अब पूरे नगर भ्रमण कर लोगों को वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जागरूक करेंगे. उनका यह प्रयास नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है और सभी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।