Home छत्तीसगढ़ व्यापारियों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स

व्यापारियों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स

109
0

राजनांदगांव(दावा)। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियो ने आज संरक्षक खूबचंद पारख के नेतृत्व में जिलाधीश से मुलाकात की। उन्होंनने लाक डाऊन के चलते व्यापारियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया।चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ज्ञानचंद बाफना ने बताया कि जिलाधीश ने व्यापारियों की समस्यायों को गंभीरता से सुना। उन्होंने गुड़ाखु लाइन तथा गोल बाजार को अतिशीघ्र यथावत करने का आश्वासन दिया। उन्होंने दुकानों की सील किये जाने तथा अर्थदंड पर भी सहानुभूति का आश्वासन दिया है। साथ ही भीड़ एकत्रित नहीं होने, बेवजह घूमने आदि बातों का कड़ाई से पालन करने की बात भी कही। श्री बाफना ने बताया कि गंज मंडी प्रारम्भ करने को लेकर भी संबधित बातों पर ध्यान आकृष्ट कराया गया। बिजली मिस्त्री, नल मिस्त्री, बढ़ई आदि के कामों को लेकर चर्चा हुई। साथ ही आने वाले समय में छोटे उद्योगों को खोलने पर किन-किन बातों का ध्यान रखना है, पर भी चर्चा हुई। चेम्बर के पदाधिकारियों ने प्रशासन को पूरा सहयोग का आश्वासन दिया। आज चेम्बर की ओर से शरद चितलांग्या प्रदेश उपाध्यक्ष तथा भीमन धनवानी प्रदेश मंत्री उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here