Home छत्तीसगढ़ नीरज स्कूल ने सहायता कोष में दिए एक लाख

नीरज स्कूल ने सहायता कोष में दिए एक लाख

78
0
राजनांदगांव (दावा)। नगर की अग्रणी शैक्षिणिक संस्था नीरज पब्लिक स्कूल (पेंड्री) ने शाला प्रबंधन की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक लाख रूपये की राशि चेक द्वारा प्रदत्त किया गया है। शाला के मीडिया प्रभारी शिक्षक रवि रंगारी ने बताया कि कोरोना आपदा के तहत एनपीएस स्कूल के चेयर मेन संतोष अग्रवाल तथा मैनेजर संतोष कांकरिया ने जिला नाजिर के हाथों एक लाख की राशि चेक के माध्यम से मुख्यमंत्री सहायता कोष में भेट की है। रंगारी ने बताया कि एनपी स्कूल के समस्त स्टाफ द्वारा समय-समय पर समाज सेवा कार्य किया जाता रहा है। मां बम्लेश्वरी के पदयात्रियों से लेकर गरीबों को भोजन वितरण व विभिन्न जुलुस रैली शोभायात्रा के दौरान शीतल पेय जलपान के अलावा निर्धन छात्रों को पुस्तक वितरण नि:शक्तजनों का सहयोग आदि का कार्य करती रही है। कोरोना संकट के समय भी स्कूल द्वारा सीएम सहायता कोष में उक्त राशि प्रदाय कर सेवा कार्य का मिसाल प्रस्तुत किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here