पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत शहर मेें हो रहे व्यायामिक आयोजन राजनांदगांव(दावा)। कोरोना वायरस का भय व लाकडाउन के चलते घर में घूसे-घुसे बोर हो रहे लोगों के मनोरंजन के लिए पुलिस विभाग द्वारा पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर माइक लगा कर कार्यक्रम पेश किए जा रहे हैं, जिसे जनता का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। एएसपी सुरेबा चौबे के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम को लोग अपने घरों के छज्जे व दुकानों के प्लेट फार्म से निहार रहे हंै। इस कार्यक्रम में पुलिस के लोगों की सहभागिता है। कोरोना वायरस के रूप में घेरे दो लोगों के बीच स्वयं एएसपी श्रीमती चौबे कसरत करते ठुमकती हुई नजर आ रही हैं। फिल्मी गाने की तर्ज पर गो कोरोना… गो का गाना लोगों को मोहित कर रहा है। इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का विशेष रूप से ख्याल रखा जा रहा है। पुलिस विभाग से जुड़े पुरूष व महिला कलाकार मुंह में मास्क लगाए एक-दूसरे से काफी दूरी बनाए हुए नृत्य कर लोगों को चार्ज कर रहे हैं। एएसपी श्रीमती चौबे ने बताया कि घरों में रहकर बोर हो रहे लोगों को थोड़ा चार्ज करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया जा रहा है। मंगलवार की शाम 6.30 बजे भारत माता चौक में उक्त आयोजन किये जाने से लोगों का अच्छा रिस्पांस मिला। इसे देखते हुए आल बुधवार को गंज लाइन में पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत उक्त आयोजन किया गया, जिसमें गो कोरोना-गो के गाने के साथ लोग जमकर थिरके। इससे लोगों में घरों में दुबके रहने की उबासी दूर हुई व उनका स्वस्थ मनोरंजन भी हो गया। लोगों ने सोशल डिस्टेंस बनाए रख इस आयोजन कर साथ दिया व जमकर कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। जागरूकता या नियमों का उल्लंघन? कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से लाक डाऊन की अवधि में शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक सहित तमाम तरह के आयोजनों से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कोरोना और लाकडाऊन के बीच सोशल डिस्टेंसिंग को विशेष महत्व दिया जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण और उसकी चैन को तोड़ा जा सके, किंतु पुलिस विभाग के इस कार्यक्रम के दौरान उमड़ रही लोगों की भीड़ से सारे नियमों का खुला उल्लंघन हो रहा है। पुलिस के इस कार्यक्रम के सम्बंध में लोगों की सकारात्मक राय नजर नहीं आ रही। इस जागरूकता कार्यक्रम के चलते लोगों की भीड़ इक_ी हो रही है। सोशल डिस्टेंस टूट रहा है। अब जबकि कलेक्टर द्वारा छूट की अवधि को नौ घंटे कर दिया गया है तो कुछ लोग इसका फायदा उठा रहे हैं, जिन्हें पुलिस का ही अप्रत्यक्ष रूप से संरक्षण मिल रहा है। वहीं यदि इसी बीच कोई जरूरतमंद आ जाए तो उसे पुलिस की लाठियां भी खानी पड़ रही है। दिया जा रहा जागरूकता का संदेश इस तरह के कार्यक्रम के द्वारा केवल लोगों का स्वस्थ मनोरंजन अपितु कोरोना वायरस की रोक थाम के लिए जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। तिरंगा चौक में पुलिस द्वारा उक्त आयोजन कर लोगों में जागरूकता का संदेश दिया गया। मुंह में मास्क लगाए सोशल डिस्टेंस का पालन करते आसपास के घरों के लोग व युवतियां व बच्चे सभी थिरकते हुए नजर आए। महिलाएं मुंह में मास्क लगाए बंद दुकानों के सामने थिरकती नजर आई। इस तरह से लोगों का कसरत का कसरत व हल्के-फुल्के मूड में गो कोरोना गो गाने के साथ स्वस्थ मनोरंजन भी हुआ।