राजनांदगांव(दावा)। कोरोना महामारी के कारण पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगभग एक माह से लाकडॉउन् चल रहा है, जिसके चलते निम्न वर्ग से लेकर मध्यमवर्गीय परिवार के सामने सूखे राशन की सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई जिसे देखते हुए प्रशासन, समाजसेवी व राजनीतिक संस्थाएं उनकी इस समस्या का हल लेकर गांव-गांव घर-घर पहुंच रहे हैं। कोई सूखा राशन देकर तो भोजन का पैकेट लेकर, ताकि वह गरीब परिवार भूखे ना रहे। इसी कड़ी में घुमका क्षेत्र की ग्राम तुमड़ीलेवा में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 के जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर के द्वारा वहां के जरूरतमंद ग्रामीणों को खाद्य सामग्री वितरण किया गया। श्री श्यामकर के नेतृत्व में गांव के सरपंच संजय टंडन, ग्रामीण भाजपा नेता श्याम लाल वर्मा, जागेश्वर सूर्यवंशी, महादेव टंडन, भोलाराम पटेल, सुखलाल वर्मा, तोरण साहू, योगेश खत्री सहित उनके समर्थक भी इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। श्री श्यामकर ने बताया कि जरूरतमंदों को दिए जाने वाले पैकेट में चावल, दाल, आलू, प्याज, तेल, धनिया, मिर्च, हल्दी, मसाला सहित अन्य सामग्री शामिल हैं। इस दौरान राजेश श्यामकर सहित उनके समर्थकों ने भी चेहरे पर मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन किया और इस पुनीत कार्य में उनका साथ दिया। इस दौरान ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।