ठेकेदार सहित पांच आरोपी गिरफ्तार, दो कार एवं 10 मोबाइल फोन जप्त
राजनांदगांव(दावा)। कांकेर जिले में नक्सलियों को दैनिक उपयोगी सामानों की सप्लाई करने के मामले में पुलिस ने राजनांदगांव के दो ठेकेदार सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनकी दो कार और 10 मोबाइल फोन को भी जप्त किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कांकेर थाना क्षेत्र अंतर्गत 24 मार्च को आरोपी तापस पलित के बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 07 एएच 6555 में नक्सलियों को देने के लिए ले जा रहे 45 जोड़ी कोस्टर कंपनी के जूते, 50 जोड़ी काला प्लास्टिक के जूते, 75 मीटर काले, हरे रंग का रेमंड कपड़ा, दो आई कॉम कंपनी का वॉकी-टॉकी सेट, 50 मीटर का टेप, 200 मीटर इलेक्ट्रिक वायर सहित भारी मात्रा में सामग्री बरामद की गई थी तथा पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा पूर्व में और सामग्री तथा रुपये नक्सलियों को दिया जाना बताया गया। उक्त प्रकरण पर आरोपी दयाशंकर मिश्र को राजनांदगांव में गिरफ्तार किया गया। प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशील को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज पी. सुन्दरराज, उप महानिरीक्षक काँकेर रेंज संजीव शुक्ला के मार्गदर्शन तथा पुलिस अधीक्षक कांकेर एमआर अहीर के दिशा निर्देश पर उपरोक्त प्रकरण की विवेचना, आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पतासाजी के लिए एएसपी काँकेर कीर्तन राठौर के नेतृत्व में एमआईटी (विशेष अनुसंधान टीम) का गठन किया गया था। टीम में उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय आकाश मरकाम, उपपुलिस अधीक्षक अजाक जगदीश उइके, निरीक्षक डीएम देहारी, निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, उपनिरीक्षक अमित पदमशाली एवं उपनिरीक्षक सत्येंद्र सिंह एवं कांकेर पुलिस टीम शामिल है। इस टीम के द्वारा प्रकरण में लगातार बारीकी से विवेचना की गई।
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में अन्य आरोपी अजय जैन पिता प्रकाशचंद जैन उम्र 45 वर्ष मकान नं. ई-5, वार्ड नं 39, रिद्धी-सिद्धी कॉलोनी फेस-2, कौरिनभाटा डोंगरगांव रोड राजनांदगांव, कोमल प्रसाद वर्मा पिता कीर्तनलाल वर्मा वार्ड नं. एक स्कूल तेलीटोला टप्पा राजनांदगांव, रोहित नाग सखाराम जाति कलार निवासी ग्राम हेटारकसा, थाना कोयलीबेड़ा, सुशील शर्मा पिता सखाराम शर्मा उम्र 50 वर्ष, निवासी शिव शक्ति बिहारगढ़ रोड मेरठ एल.एल.आर.एम मेडिकल कॉलेज उत्तरप्रदेश और सुरेश शरणागत पिता कागजचंद शरणागत उम्र 28 वर्ष ग्राम पाडेवारा, पोस्ट खमरिया थाना लालबर्रा जिला बालाघाट म.प्र. के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।