किसान व व्यापारियों से अपील
राजनांदगाव(दावा)। लाक डाउन में 9 घंटे की छूट मिलते ही बसंतपुर स्थित कृषि उपज मंडी फिर से प्रारंभ हो गया है।
कृषि उपज मंडी के प्रभारी सचिव ने जिले के समस्त किसानों व व्यापारियों से आग्रह किया है कि आज 27 अप्रैल सोमवार को मंडी प्रांगण में कृषि उपजों का क्रय-विक्रय पूर्व की भांति संचालित रहेगा। इसलिए समस्त किसान व्यापारी अपनी उपज को विक्रय हेतु मंडी प्रांगण में लाने का कष्ट करें। मंडी प्रभारी सचिव रामलाल साहू ने बताया कि जिला दण्डाधिकारी द्वारा जिला के नगरीय निकाय व नगर निगम क्षेत्र में प्रत्येक सोमवार को पूर्ण रूपेण लाक डाउन घोषित किया गया था। जिसे समाप्त कर दिया गया है अत: समस्त किसानों/ व्यापारियों/ मंडी में काम करने वाले कर्मचारी सहित कमीशन ऐजेन्ट/ हमाली, रेजा, तौलइया संघों को मंडी पहुंचकर सेवा देने व अपनी उपज बेचने के लिए मंडी आने का आग्रह किया गया है।
ज्ञात हो कि लाक डाउन में छूट की समय सीमा बढ़ते ही मंडी का कामकाज शुरू हो गया है। महामाया धान व ओन्हारी की फसले भी बिकने के लिए पहुंच रही है। व्यापारियों द्वारा माल खरीदे जा रहे है। रविवार की छुट्टी के पश्चात आज सोमवार को भी मंडी का काम काज पूर्ववत चालू रहेगा। सोमवार बंद की समाप्त किये जाने से आज मंडी में किसान-व्यापारियों की उपस्थिति से चहल-पहल बनी रहेगी।