Home छत्तीसगढ़ आपातकालीन सेवा के कर्मचारियों के प्रयास से महिला ने चलती गाड़ी में...

आपातकालीन सेवा के कर्मचारियों के प्रयास से महिला ने चलती गाड़ी में स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया

40
0

डोंगरगढ़ (दावा)। कोरोना वायरस को लेकर सजग स्वस्थ विभाग की टीम की सक्रियता व प्रयास से शुक्रवार को देर रात से प्रसव पीड़ा में तड़प रही आदिवासी महिला ने सडक़ पर दौड़ रही महतारी एंबुलेंस में स्वास्थ्य विभाग के प्रयास से स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जच्चा बच्चा को बचाने से लेकर विपरीत परिस्थिति में प्रसव कराने आपातकालीन सेवा के स्टाफ ईश्वर लाल यादव, एंबुलेंस के कप्तान कमल नारायण मंडावी, मितानिन अमृता बाई का योगदान जच्चा बच्चा को बचाने व सफल प्रसव कराने का प्रयास सराहनीय रहा। वन क्षेत्र घोटिया निवासी 26 वर्षीय जमुना बाई को शुक्रवार की रात प्रसव पीड़ा आने पर मितानिन अमृता बाई ने मोहरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस के लिए फोन लगाकर उन्हें 12:30 बजे सूचित किया आपातकालीन सेवा के स्टाफ 20 किलोमीटर का सफर तय कर रात 1:30 बजे वन क्षेत्र ग्राम घोटिया पहुंचे स्थिति को ध्यान में रखकर तत्काल प्रभाव से महिला को एंबुलेंस में बैठाकर मोहरा के लिए रवाना हुए। किंतु अधिक प्रसव पीड़ा होने पर चलती गाड़ी में ही प्रसव कराना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here