Home छत्तीसगढ़ सेलून व्यवसायियों नेे कहा जीवकोपार्जन में हो रही समस्या

सेलून व्यवसायियों नेे कहा जीवकोपार्जन में हो रही समस्या

43
0

शासन-प्रशासन से राहत की उम्मीद
डोंगरगांव (दावा)। बीते एक माह से अधिक समय से जारी लॉकडाऊन के चलते सेलून व्यवसायियों के समक्ष जीवकोपार्जन व परिवार के भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसे लेकर व्यवसायियों ने शासन प्रशासन से सेलून व्यवसायियों को आर्थिक सहायता व राहत प्रदान किये जाने की मांग की है. इस संदर्भ में डोंगरगाँव के सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष दयानंद सेन ने बताया कि केन्द्र व राज्य शासन व्दारा जारी लॉकडाउन के आदेश के पश्चात से ही सभी केशकर्तन व सेलून व्यवसाय पूरी तरह से बंद है. बीते एक पखवाड़े से आवश्यक वस्तुओं सहित अन्य व्यवसाय को छूट की परिधी में रखा गया है परन्तु सेलून व्यवसाय को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है. श्री सेन ने बताया कि इस कारोबार से क्षेत्र के लगभग 300 से अधिक परिवार जो इस पेशे से जुड़े हैं, उनमें अधिकतर अति गरीब की श्रेणी में है. भोजन व अन्य जरूरतों के अलावा सबसे बड़ी समस्या दुकानों के किराये व बिजली बिल के भुगतान तथा अन्य खर्चों का है जिसकी व्यवस्था किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है. उन्होंने बताया कि कारोबार के बंद होने से आवक पूरी तरह बंद हो गई है जबकि उक्त खर्चों सहित पारिवारिक जरूरतों को भी पूरा करने के लिए आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है.
श्री सेन ने शासन प्रशासन से इस संदर्भ में गंभीरतापूर्वक विचार कर उक्त कारोबार से जुड़े व्यवसायियों को आर्थिक सहयोग अथवा राहत तथा दुकान खोलने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here