राजनांदगांव (दावा)। मानपुर क्षेत्र में सोमवार को तेज आंधी-तूफान के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। घर के बाहर बाड़ी में घरेलू काम करते वक्त बिजली गिरने से ग्रामीण को जान बचाने का मौका नहीं मिला।
सूत्रों के अनुसार सोमवार की रात आठ बजे के बाद मानपुर क्षेत्र के भीतरी इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरे। गर्जना के साथ बिजली गिरने से ग्रामीण की अकाल मृत्यु हो गई। रानवाही गांव में 40 वर्षीय सोबरूराम तुलावी आकाशीय बिजली की चपेटे में आ गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि घर के पीछे स्थित बाड़ी में वह मौसम खराब होने के बीच घरेलू काम कर रहा था।
इसी दौरान बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। आज सुबह परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव सौंप दिया है। रानवाही समेत आसपास के गांव में कल खराब मौसम ने जमकर तांडव मचाया है, जिसके चलते फसलों को भी नुकसान हुआ है।