Home छत्तीसगढ़ छग में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा: सीएम बघेल

छग में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा: सीएम बघेल

41
0

आज से गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को अप्रैल से जून माह का अतिरिक्त चावल का नि:शुल्क वितरण
राजनांदगांव(दावा)। कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के प्रबंधन के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश पर जिले में गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को अप्रैल से जून माह का अतिरिक्त चावल का वितरण एक मई से प्रारंभ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा और चावल नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर अतिरिक्त चावल प्रदाय किया जाएगा। प्रत्येक राशन कार्डधारी को पृथक-पृथक मात्रा में पात्रतानुसार चावल प्राप्त होगा। उपभोक्ताओं से कहा गया है कि खाद्यान्न प्राप्त करते समय उचित मूल्य दुकानों में उपलब्ध माह जून 2020 के आबंटन सूची अथवा टेबलेट में प्रदर्शित चावल, खाद्यान्न मात्रा का अवलोकन कर आपके राशन कार्ड में दर्ज पात्रतानुसार चावल एवं अन्य सामग्री प्राप्त कर सकते है।
अंत्योदय एवं प्राथमिकता राशन कार्डधारियों को अप्रैल से जून माह तक 3 महीने मासिक आबंटन के साथ-साथ अतिरिक्त खाद्यान्न (पीएमजीकेएवाई) प्रदाय किया जाएगा। अन्नपूर्णा, एकल निराश्रित, नि:शक्त जन राशनकार्ड में जून महीने के नियमित मासिक आबंटन का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। सामान्य राशन कार्डों में पूर्व से प्रचलित पात्रता एवं निर्धारित निर्गम मूल्य अनुसार वितरण किया जाए।
अंत्योदय राशनकार्ड में प्रत्येक सदस्य को तीन माह की अतिरिक्त पात्रता 15 किलो प्रति सदस्य होगी (5 किलो प्रति सदस्य प्रति माह)। इस तरह से अंत्योदय राशनकार्डधारियों को जून महीने में चावल वितरण की मात्रा इस प्रकार होगी। एक सदस्य वाले कार्ड को जून महीने का नियमित आबंटन 35 किलो के साथ अप्रैल से जून तक अतिरिक्त चावल 15 किलो के साथ जून महीने में कुल 50 किलो चावल का नि:शुल्क वितरण होगा। इसी तरह दो सदस्य वाले कार्ड को नियमित आबंटन 35 किलो के साथ तीन महीने का अतिरिक्त चावल 30 किलो के साथ कुल 65 किलो, तीन सदस्य वाले कार्ड को 35 किलो नियमित आबंटन के साथ 45 किलो अतिरिक्त आबंटन को मिला कर 80 किलो, चार सदस्य वाले कार्ड को 35 किलो नियमित आबंटन के साथ 60 किलो अतिरिक्त आबंटन को मिला कर 95 किलो और 5 सदस्य वाले कार्ड पर 35 किलो नियमित आबंटन के साथ 75 किलो अतिरिक्त आबंटन को मिला कर 110 किलो चावल नि:शुल्क दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here