दोनों ठगों को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
राजनांदगांव (दावा)। ग्राम घोटिया में बीते दिनों ग्रामीण पुनीत राम पिता सुखराम कमर 40 वर्ष अपने साथी बहार गोंड के साथ भैंसा गाड़ी लेकर जंगल में जलाऊ लकड़ी लेने पहुंचा। इसी दौरान जंगल से लौट रहे पुनीतराम कंवर को मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्ति ग्राम कोहकटा व बर्माखुर्द के बीच मिले इसमें से एक ने अपने आप को वन विभाग का डिप्टी रेंजर तथा दूसरे ने वन कर्मी बताकर जंगल से लकड़ी कैसे लेकर जा रहे हो कहते हुए धमकाने लगा और तलाशी शुरू कर दी। तलाशी के दौरान उन्होंने उनके पास रखें मोबाइल को अपने कब्जे मे ले लिया तथा 3000 रूपए लकड़ी के एवज मांग करने लगा, नहीं तो लकड़ी तस्करी के मामले में फंसा देने की धमकी देते हुए उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही। जिससे वे बुरी तरह से डर गए और पैसा नहीं है कहकर घर वापस लौट गए। दूसरे दिन पुनीतराम के घर कथित डिप्टी रेंजर तथा वन कर्मी उनके घर पहुंच कर पैसे की मांग करने लगे जिस पर पुनीत ने ग्रामीणों को पुकार कर इक_ा कर लिया। ग्रामीणों को आता देख दोनों घबरा गए। ग्रामीणों ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि यह दोनों ठगी है। ग्रामीणों ने फटकार लगाते हुए दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपी मनोज पिता हीराराम सूरते तथा टूमन सेवता के खिलाफ धारा 348, 419, 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना में जुटी है।