Home छत्तीसगढ़ अब हर माह पुलिस अधीक्षक लगायेंगे अनुविभाग स्तर पर कैम्प

अब हर माह पुलिस अधीक्षक लगायेंगे अनुविभाग स्तर पर कैम्प

39
0

राजनांदगांव (दावा)। विभागीय कामकाज में कसावट लाने के लिए पुलिस अधीक्षक अब हर माह अनुभाग स्तर पर कैम्प लगाकर कार्यों की समीक्षा करेंगे।
पुलिस विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार अनुविभागीय कार्यालयों में लंबित प्रकरणों एवं थानों में लंबित अपराधों, गुम इंसान, मर्ग, पेंडिंग माल, शिकायतें आदि की समीक्षा एवं उनके निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला हर अनुविभाग में प्रत्येक माह जाकर लंबित प्रकरणों की समीक्षा करेंगे।
इसके तहत पुलिस कार्यालय का स्टाफ भी उपस्थित रहेगा। इसके लिए समय सारिणी भी बनायी गयी है- माह के प्रथम सोमवार को कार्यालय नगर पुलिस अधीक्षक, राजनांदगांव एवं उनके अधिकार क्षेत्र के थाने। माह का प्रथम बुधवार को कार्यालय पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ एवं उनके अधिकार क्षेत्र के थाने। माह के द्वितीय बुधवार को कार्यालय पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई एवं उनके अधिकार क्षेत्र के थाने। माह के तृतीय बुधवार को कार्यालय पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं. चौकी एवं उनके अधिकार क्षेत्र के थाने। माह के चतुर्थ बुधवार को कार्यालय पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ एवं उनके अधिकार क्षेत्र के थाने। माह के पंचम बुधवार (यदि हो) तो अन्यथा अंतिम शनिवार को कार्यालय पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर एवं उनके अधिकार क्षेत्र के थाने। उपरोक्त दिवसों में संबंधित अनुविभाग के समस्त थानों के कार्यों की समीक्षा होगी। साथ ही लंबित शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। लंबित जनता शिकायतों के आवेदक, अनावेदक की भी सुनवाई वहीं पर पुलिस अधीक्षक द्वारा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here