Home छत्तीसगढ़ 30 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ाये मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक

30 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ाये मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक

508
0

रायपुर(दावा)। एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज केन्द्रीय शासन के अधीनस्थ एव रायपुर में पदस्थ मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक को तीस हजार रूपए का रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक नीरज कुमार ठाकुर पिता इन्द्र बहादुर सिंह, उम्र 28, वर्ष, पता-मकान नंबर-51/1, कैलाशपुरी चौक, वार्ड नंबर-56, बूढ़ा तालाब रायपुर (छग) ने गत छह अप्रैल को एक लिखित शिकायत पत्र पुलिस अधीक्षक, एन्टी करप्शन ब्यूरो, रायपुर के समक्ष प्रस्तुत किया था कि संदीप राय बिलासपुर निवासी ने रेल्वे कॉलोनी सफाई का कार्य टेंडर पर लिया है। संदीप राय का फर्म श्री सांई छाया वेयर हाऊस बिलासपुर का प्रोपाईटर है, जिसके कार्य करने के लिये आवेदक को अधिकार पत्र एवं मुख्तयार दिया गया है।
आवेदक ने माह जुलाई से दिसम्बर तक का किये कार्य का बिल 15,96,000/-रूपये जमा किया है। माह जनवरी 2020 से मार्च 2020 तक के कार्य भुगतान के लिये शुभाशीष सरकार, पिता स्व. गोपाल चन्द्र सरकार उम्र 54 वर्ष, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, खारून रेल विहार कालोनी, फाफाडीह चौक, दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे (एसईसीआर) रायपुर द्वारा 8 प्रतिशत के हिसाब से रिश्वत की मांग की गई है। कार्य के शुरू से ही भुगतान हेतु काफी प्रताडि़त किया गया है और लगातार बेखौफ होकर रेल्वे के अधिकारी द्वारा प्रार्थी से रिश्वत मांगी जा रही है और न देने पर उसका भुगतान रोका जाता है।
प्रार्थी द्वारा रिश्वत की प्रताडऩा से तंग आकर एसीबी कार्यालय में आकर पुलिस अधीक्षक रायपुर को अपनी व्यथा बताई गयी, जिस पर संज्ञान लेते हुये शिकायत का सत्यापन कराया गया। जांच में पाया गया कि आरोपी अधिकारी द्वारा प्रार्थी से एक लाख 20 हजार रूपये की रिश्वत मांगी गई है, जिसे प्रार्थी को तीन किश्तों में देना है। सत्यापन उपरांत ट्रेप टीम का गठन किया गया एवं विधिवत कार्यवाही उपरांत आज 30 अप्रैल को अनावेदक को आवेदक से प्रथम किश्त के रूप में 30 हजार रूपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here