जोंधरा(दावा)। जय जवान जय किसान संगठन के संस्थापक व अध्यक्ष कन्हैयालाल खोब्रागढ़े ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि पूर्व सांसदों, विधायकों को दी जा रही सुविधाओं में आवश्यक सेवाओं को छोडक़र उनकी पेंशन को कटौती किया जाए एवं उसी राशि से साठ वर्ष से अधिक मेहनतकश एवं मजदूर किसानों को जिनके पास भूमि भी कम है, उन्हें प्रतिमाह तीन हजार रूपए पेंशन दिया जाएं एवं मजदूर गरीब किसानों के पढऩे वाले बच्चों को मिल रही छात्रवृत्ति से पृथक किसान छात्रवृत्ति भी प्रदान किया जावें। सरकार द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में की गई घोषणा पत्र की गई ऋण माफी योजना सभी कृषि बैंको में शीघ्र लागू किया जाए तथा राष्ट्रीयकृत बैंकों से लिए गये कर्ज एवं केसीसी के कर्ज को भी माफ किया जाए। खोब्रागढ़े ने समाचार पत्रों के माध्यम से बात करते हुए कहा कि उपरोक्त मांगों के संबंध में शीघ्र ही राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुखिया को शीघ्र ही पत्र भेजकर मांग पूरी करन का निवेदन करेंगे।