Home छत्तीसगढ़ शासन गांवों में भी बांटे राशन किट, बिजली बिल भी हो माफ:...

शासन गांवों में भी बांटे राशन किट, बिजली बिल भी हो माफ: गांधी

57
0

डोंगरगांव (दावा)। कोरोना वायरस से उपजे संकट को देखते हुए शहरों की तर्ज पर गांव में राशन किट बांटने तथा बिजली बिल माफ करने की मांग की जा रही है. इस मामले में जिला भाजपा उपाध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष जिपं दिनेश गांधी ने मुख्यमंत्री ने भूपेश बघेल को पत्र भेजा है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से पत्र के माध्यम से ग्रामीणों को हो रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए यह पत्र लिखा गया है. वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण की संभावना और लॉकडाउन के बाद तमाम काम व्यवसाय आदि बंद हो गए हैं. रोजगारमूलक कामों के बंद होने से लोग आर्थिक संकट में फं सते जा रहे हैं. निजी क्षेत्र में काम करने वाले भी बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. लॉकडाउन की अवधि बढऩे के कारण लोगों की जमा पूंजी भी खत्म होने लगी है और गरीब सहित अन्य लोगों के सामने भरण पोषण की समस्या गहराने लगी है. इस स्थिति में ग्रामीणों को शासन से राहत की उम्मीद है. उन्होंने प्रदेश सरकार से निकाय क्षेत्र में बांटे जा रहे राशन किट की तरह गांवों में भी चावल के अलावा दैनिक उपयोग के सामान उपलब्ध कराने की मांग की है. श्री गांधी ने मौजूदा आर्थिक हालात को देखते हुए संकट के हल होने तक लोगों का बिजली बिल भी माफ करने की मांग है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here