0 सोशल डिस्टेंस की उड़ती रही धज्जियां
0 बम्पर आवक होने से पेट्रोल पम्प तक लगी रही वाहनों की कतार
0 16 हजार कट्टा धान की हुई नीलामी
राजनांदगांव(दावा)। कृषि उपज मंडी (बसंतपुर) में आज शुक्रवार को माल ज्यादा आवक होने की वजह से भीड़-भाड़ का माहौल बना रहा। मंडी प्रांगण से लेकर पेट्रोल पम्प तक वाहनों की कतार लगी होने से लोगों की आवाजाही प्रभावित होती रही। वही मंडी परिसर में किसान व व्यापारियों की भीड़ जमा होनेे से सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती रही। मंडी स्थल में प्रबंधन द्वारा सोशल डिस्टेंस भी जमकर बनाए रखने की हरसंभव प्रयास किये गये लेकिन उन्हें नाकामी हाथ लगी। जिले के किसानों द्वारा मंडी लाए गये 20 हजार कट्टा धान जैसे तैसे आज ही नीलामी हो जाए इस कोशिश में किसान व व्यापारी दोनों डटे रहे। इसे रोकने प्रबंधन को खासी मेहनत भी करनी पड़ी। एक बार तो किसान को समझा भी लिया गया था कि लेकिन व्यापारियों ने आगे 2 दिन मंडी बंद रहने का हवाला देते हुए धान की नीलामी करवाने अड़ गये जिसके कारण आज साढ़े तीन बजे तक 16 हजार कट्टा धान व ओन्हारी की नीलामी की जाती रही। बताया गया है कि शेष 4-5 हजार कट्टा धान की नीलामी सोमवार की सुबह हो पाएगी।
लाकडाउन की लटकी तलवार
मंडी प्रभारी सचिव रामलाल साहू ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा लाकडाउन के चलते मंडी में नीलामी कार्य अपरान्ह 4 बजे से पूर्व कर लिए जाने की हिदायत है। आज मंडी में अचानक किसानों के धान व ओन्हारी फसल बड़ी मात्रा में आने से अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। बड़ी संख्या में ट्रकों में भरकर अनाज आने से पेट्रोल पम्प तक वाहनों की कतारे लगी रही। पुलिस को पता चलने पर आवक माल की पर्ची काटकर ट्रकों को मंडी अंदर प्रवेश कराने के लिए कहा गया। जिसके बाद ही हालत सामान्य हो पाया। ट्रकों के अंदर जाने के बाद किसानों द्वारा माल आनन-फानन में उतरवा लिए गये और 20 हजार धान नीलामी के लिए कटवा भी दिया गया। पहले तो मंडी प्रबंधन द्वारा किसानों को समझा बुझा कर रूकवा दिया गया था। बाद में किसान व व्यापारियों की क्या समझौता हुई कि 20 हजार कट्टा धान में से 16 हजार कट्टा की नीलामी करनी ही पड़ी। बताया जाता है कि 2 दिन मंडी बंद रहने का हवाला देते हुए व्यापारियों ने नीलामी की जिद की इसके कारण मंडी प्रबंधन को नीलामी के लिए सामने आना पड़ा।
मंडी प्रभारी आरएन साहू ने बताया कि लाक डाउन के चलते रोजाना 10 हजार कट्टा धान नीलामी का लक्ष्य रखा गया है। उक्त कार्य अपरान्ह 4 बजे से पूर्व कर लिया जाना होता है लेकिन आज माल की अधिक आवक होने की वजह से मंडी में किसान व व्यापारियों की ज्यादा भीड़ रही। इससे मंडी में गहमा गहमी का माहौल बना रहा।
टोकन की व्यवस्था नहीं
सूत्रों की माने तो मंडी में रोजाना डेढ़ सौ से अधिक किसान पहुंच रहे हैं। इसी तरह व्यापारियों की भी संख्या बनी हुई है। व्यवस्था के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मंडियों में टोकन जारी करने के निर्देश दिये गये है लेकिन नांदगांव मंडी में सोशल डिस्टेंस का पालन कराने टोकन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
महामाया 19 सौ के पार
मंडी में आज धान सहित ओन्हारी फसल की अच्छी आवक हुई। महामाया धान (पुराना) 19 सौ 12 रूपये प्रति क्विंटल बिका वहीं नया 14 सौ 40 से लेकर 14 सौ 70 रूपये तक में उठाव हुआ। सफरी धान 15 सौ से साढ़े 15 सौ रूपये तक बिका। ओन्हारी फसल गेंहू 17 से 19 सौ रूपये प्रति क्विंटल भाव रहा वही गठानी माल में चना 36 सौ से साढ़े 14 सौ रूपये प्रति क्विंटल में उठाव हुआ। मंडी प्रभारी सचिव राम लाल साहू ने बताया कि सोमवार की सुबह मंडी खुलते ही सबसे पहले शेष बचे 4-5 हजार कट्टा धान की नीलामी की जाएगी। बाद में बाद की आवक की फसलों की नीलामी होगी। उनकी माने तो बिक्री के दौरान स्पेशल डिस्टेसिंग का पालन कराया जा रहा है। मास्क की अनिवार्यता की गई है। वही भीड़ पर अंकुश लगाने पांच शेेड में खरीदी कराई जा रही है।