खैरागढ़ (दावा)। सरकारी अस्पताल में निमोनिया व तेज बुखार के कारण साढ़े तीन साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई है. घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। जब डोंगरगढ़ के मुढिय़ा-मोहारा के पास रूआंतला के रहने वाले साढ़े तीन वर्षीय देवेश पिता खेमलाल पटेल को ईटार निवासी उसके चाचा खिलेन्द्र कुमार पटेल ने गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल खैरागढ़ में दाखिल करवाया, लेकिन चिकित्सक बच्चे की जान नहीं बचा पाये और उसने दम तोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि दिवंगत बालक बीते पखवाड़े भर से बहुत अधिक बीमार था और बचपन से ही उसकी तबियत खराब रहती थी. कृशकाय होने के कारण बच्चा निमोनिया से पीडि़त हो गया था और शुक्रवार को उसे तेज बुखार भी आया. शुक्रवार की सुबह जब उसकी तबियत बिगड़ी तो डॉ.पंकज वैष्णव व डॉ. आकाश कन्नौजे ने उपचार कर बच्चे को बचाने की भरसक कोशिश की लेकिन उसने दम तोड़ दिया. सर्दी, खांसी और निमोनिया के लक्षण होने के कारण एहतियात के तौर पर बीएमओ के निर्देश पर बच्चे का ब्लड सैंपल लेकर उसे एम्स भेजा गया है.
मृतक के परिजनों को घर में ही रहने की सलाह
इस बाबत गांव में बैठक भी की गई है. ग्राम पटेल व वरिष्ठ अधिवक्ता मिहिर झा ने बताया कि बैठक कर ग्रामीणों को एहतियात बरतने कहा गया है, वहीं मृत बालक के परिजनों को सैंपल की रिपोर्ट आने तक घर में ही रहने हिदायत दी गई है. दूसरी ओर वन विभाग के अधिकारियों ने भी वन रक्षक जयराम पटेल को क्वारंटाईन में रहने निर्देशित किया है. बहरहाल मृत बालक के रक्त परीक्षण की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.