Home छत्तीसगढ़ मनरेगा मजदूरों ने रोजगार सहायिका पर लगाये कम मजदूरी दिलवाने का आरोप

मनरेगा मजदूरों ने रोजगार सहायिका पर लगाये कम मजदूरी दिलवाने का आरोप

47
0

(राजेश मेश्राम)
जोंधरा (दावा)। छुरिया विकासखण्ड के आश्रित ग्राम पंचायत रतनभाट में मनरेगा मजदूरों ने रोजगार सहायिका पर पर आरोप लगाते हुए बताया कि रतनभाट पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायिका भावना देवांगन मजदूरो के साथ अन्याय करते हुए उनकी १९० रूपयें की प्रतिदिन की मजदूरी में कटौती कर १२० रूपये के हिसाब से ही मजदूरों को राशि प्रदान करवा रही है। जब मजदूरों ने इसकी वजह जाननी चाही तो मजदूरों द्वारा निर्धारित खुदाई कम करना बता रही है। जिसकी वजह से लगभग २५० मजदूरो की मजदूरी में कटौती की गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत रतनभाट में वर्तमान में तालाब गहरीकरण के तहत ९ लाख ९० हजार रूप्ये का काम चल रहा है, इसके अतिरिक्त ग्राम में ही ३ डबरी का भी काम चल रहा है, जिसमें ग्राम के २५० मनरेगा मजदूर काम कर रहे है, काम के बाद मनरेगा मजदूरो को बैंक के माध्यम से उनकी मजदूरी का भुगतान किया जाता है। लेकिन जब बैंक में मजदूरों ने अपना खाता चेक करवाया तो पता चला उन्हें १९० रूपये के बजाय १२० रूपयें के हिसाब से ही भुगतान किया जा रहा है। रोजगार गारंटी का सारा काम रोजगार सहायिका ही देखती है और उन्ही के कारण समस्त ग्रामीणों ग्रामीणों को इस संकट से गुजरना पड़ रहा है।
आर्थिक स्थिति बदहाल
ग्रामीणों ने प्रतिनिधिक को बताया कि लॉकडाऊन और कोरोना वायरस के चलते उनकी आर्थिक स्थिति अत्यन्त ही बिगड़ चुकी है घर में आमदनी का कोई दूसरा विकल्प मनरेगा के अतिक्ति उनके पास नही है, पर इसमें भी मजदूरो का मजदूरी में कटौती किये जाने से मजदूर आक्रोशित है एवं आर्थिक स्थिति को संभालने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ मजदूरो ने बताया कि उन्हे घर चलाने के लिए घर के बर्तनों को भी गिरवी रखना पड़ रहा है।

मजदूर यदि कम गहराई खोदेंगे तो निश्चय ही उनकी राशि काटी जायेगी। रतनभाट में कोई भी मजदूर पर्याप्त गहराई नही करता। शुभम तिवारी, सब इंजीनियर

ग्रामीणों ने की रोजगार सहायिका पर कार्यवाही की मांग
ग्रामीण माजिद खां, ग्राम पटेल मनोज कुमार साहू,नीलकंठ साहू, किेशोर साहू, अब्बास खां, भारत शर्मा, उभयराम साहू, धनेश साहू, कृष्णा भुवार्य, शरद धनकर, लखनप्रसाद आदि ने ग्राम रतनभाट में मनरेगा मजदूरो से अन्याय पर रोजगार सहायिका पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए मजदूरो को पूरी राशि प्रतिदिन १९० रूपये के हिसाब से दिलवानें की मांग की हैं।
सारे के सारे बेईमान कैसे हो सकते है
रतनभाट के ग्रामीण मजदूरों को बताया गया कि रोजगार सहायिका द्वारा पर्याप्त खुदाई नहीं किये जाने के कारण राशि काटने की बात कही जा रही है, इस पर ग्रामीणों ने प्रतिनिधि को बताया कि मजदूरो की संख्या २५० से ३०० के करीब है आधे मजदूरो ने काम कम किया हो तो भी शेष मजदूरों ने तो अपना पूरा काम ईमानदारी से किया है इसके बावजूद सभी मजदूरों की राशि काटा जाना समझ से परे है और प्रत्येक सप्ताह यह राशि सभी मजदूरों की काटी जा रही है।

शासन की तरफ से मनरेगा मजदूरों को १२3१२ इंच गहराई खोदनें का आदेश है पर हमारे द्वारा ८3१० इंच ही खोदनें कहा जाता है फिर भी मजदूर ३-४ इंच ही गहराई खोदता है ऊपर के अधिकारी हम पर दबाव डालते है दूसरी तरफ राशि काटने पर मजदूर दबाव बनाते है । उन्होने बताया कि उनकी राशि कम खुदाई के कारण काटी गयी है।

  • भावना देवांगन,
    रोजगार सहायिका ग्राम पंचायत रतनभाट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here