एक अन्य हादसे में आरक्षक की हुई मौत
राजनांदगांव(दावा)। बसंतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मोहारा नदी के पास आज सुबह दो मोटर सायकल में भिड़ंत हो गई जिससे वंनाचल क्षेत्र नारायणपुर के रहने वाले आरक्षकों गंभीर चोट आई है। उसे तत्काल उपचार हेतु मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया। इसी तरह चिखली-खैरागढ़ मार्ग में दोपहर को हुए सडक़ हादसे में पुलिस आरक्षक की मौत हो गई।
बताया जाता है कि सोमवार को दोपहर 2-3 बजे पुलिस लाइन में सेवारत सुनील देश लहरे बाइक से ड्युटी पर जा रहा था। इस दौरान चिखली पुलिस चौकी ब्रेकर के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे सिर पर गंभीर चोट आई थी उससे उसकी मौत हो गई। आज मंगलवार को मोहारा नदी के पास हुई दुर्घटना में आरक्षक शैलेष कुमार पिता जगदीश (30 वर्ष) निवासी नारायणपुर फारेस्ट कालोनी सोनपुर रोड किसी काम से बाइक में शहर आ रहा था। उसकी नदी के पास किसी अज्ञात मोटर सायकल सवार के साथ टक्कर हो गई जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। जिला अस्पताल में तत्काल सही उपचार मिल जाने के पश्चात वे खतरे से बाहर है। अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी मेडम की माने तो आरक्षक शैलेष कुमार उपचारों परांत ठीक हो गया है और वह अस्पताल परिसर में चल फिर रहा है। उसे लेने के लिए उसका भाई नारायणपुर से आ रहा है।