दुर्ग(दावा)। शुभम कटारिया ने 18 वर्ष पूर्ण होने पर भिलाई आशीर्वाद ब्लडबैंक जाकर अपने मित्र जतिन आढ़तिया के साथ रक्तदान कर अपने जन्मदिन को यादगार बनाया। इस अवसर पर आशीर्वाद ब्लड बैंक में मेडिकल ऑफिसर मंजू तिवारी आशीर्वाद ब्लड बैंक के संचालक विकास जायसवाल टेक्नीशियन भुनेश्वर सूरज साहू नरोत्तम वर्षा दिलेश्वर सोनुलाल वीनल एवं नवदृष्टि फाउंडेशन के राज आढ़तिया व् कुलवंत भाटिया ने केक काट कर शुभम को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी मंजू ने शुभम को बधाई देते हुए कहा कोरोना से उपजे संकट में रक्तदान करने लोग ब्लड नक नहीं पहुँच पा रहे उन्हें शुभम प्रेरणा लेनी चाहिए व् साल में कम से कम दो बार रक्तदान करना चाहिए विकास जायसवाल ने शुभम को बधाई दी व् उनके मित्र जतिन आढ़तिया के 22वें रक्तदान करने पर उनकी तारीफ की एवं नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों को लगातार रक्तदान हेतु लोगों को प्रेरित करने आभार वयक्त किया मंजू तिवारी ने दोनों रक्तदानियों को प्रशस्तिपत्र दे सम्मान किया।