Home छत्तीसगढ़ युवक ने युवती को छेड़ा, जुर्म दर्ज

युवक ने युवती को छेड़ा, जुर्म दर्ज

50
0

राजनांदगांव(दावा)। बसंतपुर थाना क्षेत्र के कौरिनभाठा में एक युवक ने मुहल्ले के एक युवती के साथ छेडख़ानी की। आरोपी युवक के खिलाफ बसंतपुर थाने में रिपोट दर्ज कराए जाने उपरांत पुलिस ने धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई में ले लिया है। घटना मंगलवार दोपहर की बताई गई है।
पुलिस ने बताया कि कौरिन भाठा निवासी 20 वर्षीय युवती अपनी बहन के साथ घर का गंदा पानी नाली में फेंकने जा रही थी। उसी दौरान मोहल्ले का ही युवक रोहित पिता संतु यादव (24 वर्ष) ने उसके साथ छेड़छाड़ की। पहले तो उसने उक्त युवती के साथ जबरदस्ती करते हुए हाथ बांह पकडऩे की कोशिश की। पुलिस आरोपी युवक की पतासाजी में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here