Home छत्तीसगढ़ भाजपा ने शराब दुकान बंद करने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा...

भाजपा ने शराब दुकान बंद करने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

58
0

कवर्धा और दुर्ग से भी शराब खरीदने पहुंच रहे लोग, संक्रमण का खतरा
राजनांदगांव(दावा)। कोरोना वाययरस फैलने के खतरा के बीच सोमवार से शुरु हुए जिले के शराब दुकानों में पड़ोसी जिला कवर्धा और दुर्ग के लोगों के शराब खरीदने आने की जानकारी सामने आ रही है। ऐसे हालत में जिले में कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़ गया है। इस मामले को लेकर भाजपा ने शराब दुकान बंद करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम मुकेश रावटे को ज्ञापन सौंपा है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले कवर्धा और दुर्ग जिले में कोरोना के मामले सामने आया है। ऐसे में कवर्धा और दुर्ग जिले के लोगों द्वारा जिले में शराब खरीदने आने से यहां भी वायरस फैलने का खतरा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा ने शराब दुकानों को बंद करने की मांग की है।
गंभीरता दिखाए राज्य सरकार
शराब दुकान बंद कराने की मांग को लेकर एसडीएम के पास पहुंचे शहर मण्डल भाजपा अध्यक्ष तरुण लहरवानी ने कहा कि शराब दुकानों में भीड़ उमड़ रही है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। इसकी वजह से जिले में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है। उन्होने कहा कि लोगों को संक्रमण से बचाने राज्य सरकार गंभीरता दिखाए और शराब दुकानों को बंद करें। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जल्द ही शराब दुकान बंद करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के मोनू बहादुर, सुमीत भाटिया, किसुन यदु, विवेक शर्मा और रविन्द्र सिंह मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here