Home छत्तीसगढ़ जिले में आज से शुरु हो रही तेंदूपत्ता की तोड़ाई

जिले में आज से शुरु हो रही तेंदूपत्ता की तोड़ाई

47
0

एक लाख 37 हजार मानक बोरा का लक्ष्य, दूसरे राज्यों के ठेकेदारों ने लिया है ठेका
राजनांदगांव (दावा)। जिले में हरा सोना ( तेंदूपत्ता) की तोड़ाई 7 मई गुरुवार से शुरु हो रही है। तेंदूपत्ता तोड़ाई के दौरान माओवादियों की नजर रहती है। माओवादी ठेकेदारों को डरा धमका कर अवैध वसूली करते हैं। इस साल जिले में 1 लाख 37 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता तोडऩे का लक्ष्य रखा गया है। वन विभाग द्वारा तेंदूपत्ता तोड़ाई व रख-रखाव के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। लॉक डाऊन की वजह से इस साल तेंदूपत्ता तोड़ाई में मजदूरों की समस्या आ सकती है।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में तेंदूपत्ता तोड़ाई व संग्रहण के लिए दूसरे राज्यों के ठेकेदार ने ठेका लिया है। लॉक जिले में आज से शुरु हो रही तेंदूपत्ता की तोड़ाई
डाऊन की वजह से बाहर से आने वाले ठेकेदार व मजदूरों को कवारन टाइन में रखा जाएगा। इसके चलते तोड़ाई व संग्रहण के कार्य में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
पुलिस जवानों की रहेगी निगरानी
तेंदूपत्ता तोड़ाई व संग्रहण शुरु होते ही माओवादी सक्रिय हो जाते हैं। माओवादियों द्वारा हर साल ठेकेदारों को डरा धमका कर अवैध वसूली करने का मामला सामने आता है। ऐसे में पुलिस प्रशासन द्वारा वनाचंल क्षेत्र में जवानों की ड्यूटी लाई जाती है। जवान क्षेत्र में गश्त में लगे रहतें हैं।
आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र और बंगाल के हैं ठेकेदार
मिली जानकारी के अनुसार जिले में तेंदूपत्ता का ठेका आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, बंगाल और उड़ीसा के ठेकेदार ने लिया है। बाहर से मजदूर नहीं आने की स्थिति में ठेकेदारों को स्थानीय मजदूरों से तोड़ाई व संग्रहण का कार्य करना पड़ेगा। लॉक डाऊन की ्िस्थति में मजदूर नहीं मिलने पर ठेकेदारों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
५ मजदूरों ही रख सकेंगे
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस की वजह से इस साल ठेकेदारों को तेंदूपत्ता तोड़ाई व संग्रहण के लिए ५-५ मजदूर रखने की इजाजत दी गई है। इसके अलावा कार्य के समय मजदूरों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने का दिशा निर्देश भी दिया गया है। ऐसे हालत में तोड़ाई प्रभावित होने की संबावना बनी हुई है।
शाम को शुरू होती है खरीदी
बताया जाता है कि तेंदूपत्ता की खरीदी शाम ४ से ७ बजे तक होती है। नियमों का यदि पालन करते हुए खरीदी करेंगे तो रात १२ बजे तक खरीदी चलेगी। बोरा भरती के लिए ७ लोगों की आवश्यकता होती है। हर फड़ मे १००-२०० लोग रहते हैं। इस बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन संभव ही नहीं है।

जिले में तेंदूपत्ता तोड़ाई आज से शुरु हो रहा है। ठेकेदारों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते तोड़ाई व संग्रहण के निर्देश दिए गए हैं।

  • बीपी सिंग, डीएफओ

28 दिनों तक क्वारेंटाइन में रहेंगे बाहर से आने वाले तेंदूपत्ता कारोबारी
राजनांदगांव(दावा)। जिले में तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य में अन्य राज्यों से आने वाले कारोबारियों को पहले क्वारेंटाइन में रहना अनिवार्य होगा। इस संबंध में कलेक्टर जेपी मौर्य द्वारा आज आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार वन विभाग के माध्यम से कराए जाने वाले तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य, भंडारण, परिवहन आदि कार्यों के लिए राज्य के बाहर से आने वाले क्रेता एवं उनके प्रतिनिधियों को छत्तीसगढ़ पहुंचने पर पहले 28 दिनों तक क्वारेंटाइन में रखा जाएगा। अन्य प्रदेशों से आने वाले तेंदूपत्ता कारोबारियों के लिए राजनांदगांव वनमंडल क्षेत्र अंतर्गत शहर में होटल अमोरा पैलेस रेवाडीह, होटल कंवर पैलेस, कन्या शिक्षा परिसर अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़ वनमंडल हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रावास ग्राम अकरजन तथा सेंट्रल पाइंट लॉज डोंगरगढ़ को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। होटलों का व्यय क्वारेंटाइन में रहने वालों के द्वारा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here