राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख द्वारा निरंतर जन सेवा प्रदान किया जारहा है, विभिन्न क्षेत्रों में सक्रियता एवं निडरता से इस विप्रति परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर रही है, दूसरे जिले एवं राज्य के फसें लोगों से भी वह संपर्क में रहीं है एवं अन्य क्वारंटाइन सेंटरों का भी दौरा किया है,
इस बात को ध्यान में रखते हुए महापौर जी ने भी कोरोना टेस्ट कराया है, हालाँकि एम्स से जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। महापौर जी ने पुराना जिला अस्पताल में बुधवार को RT-PCR कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट एम्स से नेगेटीव आयी